अमेजॉन में आर्डर कैसे करें :- हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे आज के आर्टिकल में जहां हम जानेंगे कि amazon par order kaise kare आज हम amazon par order kaise karte hain अमेजॉन से ऑर्डर कैसे किया जाता है इस विषय पर विस्तार से जानने वाले हैं.
आजकल ऑनलाइन का जमाना है तथा सभी चीजें धीरे-धीरे ऑनलाइन होती जा रही है तथा सभी लोग जमाने के साथ-साथ अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को सीधे ऑनलाइन के माध्यम से मंगवाना पसंद कर रहे हैं ऐसा क्यों ना हो जब आपको बाजार की सभी वस्तुएं अगर ऑनलाइन के द्वारा घर बैठे उपलब्ध होती है तो कौन भला इसे पसंद नहीं करेगा बदलते दौर के साथ-साथ आज के समय में छोटी से छोटी तथा बड़ी से बड़ी सामान भी ऑनलाइन के द्वारा घर बैठे आसानी से मंगाया जा सकता है.
बदलते समय के साथ-साथ अगर आप भी अपने दैनिक जीवन में उपयोगी वस्तुओं को ऑनलाइन मंगवाना चाहते हैं किंतु अगर आपको अमेजॉन, फ्लिपकार्ट तथा अन्य किसी भी ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी के द्वारा online saman कैसे मंगवाया जाता है ऑर्डर कैसे किया जाता है, शॉपिंग कैसे करते हैं, ऑर्डर कैंसिल कैसे किया जाता है, इन विषयों का ज्ञान नहीं है तो चिंता की आवश्यकता नहीं है क्योंकि आज हम आपको amazon par order kaise kare इस विषय की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप विस्तार में बताने वाले हैं |
Contents
amazon par order kaise karte hain.
amazon pe online order kaise karen :- अमेजॉन पर आर्डर करने के लिए आपके मोबाइल में अमेजॉन ऐप को डाउनलोड कर लेना है तथा अमेजॉन ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप इस ऐप को इंस्टॉल करें तथा अपने मोबाइल नंबर इंटर करके आप इस एप्लीकेशन में लॉगिन कर सकते हैं एक बार login करने के बाद यह आपसे आपके एड्रेस के बारे में पूछेगा जिसे आपको स्टेप बाय स्टेप fillup कर देना है आप चाहे तो इसे छोड़ भी सकते हैं तथा आगे बढ़ सकते हैं किंतु अगर आप इसे भरते हैं तो आप भविष्य में कभी भी amazon per order करते हैं तो आपको बार-बार अपना नाम पता या एड्रेस देने की आवश्यकता नहीं होती है तथा अगर आप इसे छोड़ देते हैं तो आपको बार-बार अपना एड्रेस देना पड़ता है जितनी बार आप अमेजॉन से शॉपिंग करते हैं. तो चलिए अब हम थोड़ा विस्तार से समझ लेते हैं स्टेप बाय स्टेप.
amazon se online product order kaise karte hain.
अमेजॉन में प्रोडक्ट का ऑर्डर कैसे करें :- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के अंदर अमेजॉन ऐप को open कर लेना है तथा इस ऐप को open करने पर सामान्य आपको कुछ product दिखाए जाएंगे किंतु ऊपर आपको search box देखने को मिलेगा आप इस serch box के अंदर अपनी आवश्यकता की वस्तु का नाम लिखकर सर्च कर सकते हैं जैसे नीचे चित्र में बताया गया है आप चाहे तो search box के नीचे आपको अलग-अलग कैटेगरी भी मिलती हैं जैसे :- mobile, fashion, shooze, आदि आप इन पर click करके भी खोज सकते हैं.
यहाँ हम आपको अमेज़न से wireless earphone को आर्डर करेंगे और आपको समझायेंगे की amazon par wireless earphone kaise order karte hain इसके माध्यम से आपको amazon par order karne ka tarika batane wale hain तो चलिए हम शुरु करते है.
अभी पढ़े:- मीशो से शॉपिंग कैसे करें
amazon par wireless earphone का आर्डर करने के लिए हमें सर्च बॉक्स में wireless earphone लिखना है और सर्च करना है इसी प्रकार अगर आप कपडे आर्डर करना चाहते है तो यहाँ shirt,t-shirt,jeance,kurta,saadi,आदि में से जो आर्डर करना है वह नाम टाइप करना होगा.
अगर आपने अमेज़न पर wireless earphone खरीदना है तो सर्च बॉक्स में आपको लिखना होगा wireless earphone अब आपको आपके सामने wireless earphone देखने को मिलेगा आपको यहाँ जो पसंद हो उसके ऊपर क्लिक करे.
आप प्रोडक्ट की क्वांटिटी भी select करे और अब नीचे buy now बटन पर click करना होगा अगर आप एक से अधिक कुछ और product order करना चाहते हैं तो आप यहां add to card का option select कर सकते हैं जिससे यह आपकी शॉपिंग में सामग्री में जुड़ जाएगा तथा आप साथ ही इसी प्रकार दूसरे प्रोडक्ट को भी आर्डर कर सकते हैं.
अपने प्रोडक्ट को सिलेक्ट करने के बाद आप जैसे ही buy now बटन पर क्लिक करते हैं तो आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन दिखाई देगा जिसमें आपको UPI I’d, debit card, credit card, ATM card, cash on delivery का ऑप्शन मिलता है आप अपनी सुविधा अनुसार किसी भी प्रकार से भुगतान कर सकते हैं.
अब आपके सामने आपके आर्डर की sumurry ओपन हो जाएगी जिसे आपको एक बार चेक कर लेना है की आपने जो आर्डर किया है क्या वही है उसके साथ कोई और प्रोडक्ट तो नहीं add हो गया है तथा कोई अतिरिक्त चार्ज तो नहीं जोड़ा गया जो आर्डर करते समय नहीं बताया गया हो तथा आपका एड्रेस ये सभी आपको चेक करने के बाद palace my order par क्लिक करना है.
आपके द्वारा आर्डर किए जाने के बाद अमेजॉन द्वारा उस प्रोडक्ट को आपके द्वारा दिए गए पते पर 4 दिन से 7 दिन के अंदर भेज दिया जाता है.
तथा अगर आप चाहे तो अपने ऑर्डर को ट्रेस भी कर सकते हैं अपने आर्डर में जाकर ट्रेस माय आर्डर का ऑप्शन मिलता है यहां क्लिक करके आप अपने आर्डर को ट्रेस कर सकते हैं |
अमेजॉन में अपने ऑर्डर को कैंसिल कैसे करते हैं .
अमेजॉन से अपने ऑर्डर को कैंसिल करने के लिए आपको अपने मोबाइल में अमेजॉन ऐप को ओपन कर लेना है तथा इन स्टेप्स को फॉलो करें |
- Three dots पर क्लिक करें.
- Your order सिलेक्ट करें.
- अपना आर्डर को ओपन करने के बाद cansile item पर क्लिक करें.
- order cancel करने का रिजन बताये.
- cancel order par click kare.
FAQ :-
अमेज़न से आर्डर करना सुरक्षित है.
जी हा अमेज़न एक बहोत बड़ी ecommers कंपनी है तथा आप यहाँ से बिना किसी संका के आर्डर कर सकते है.
अमेज़न से आर्डर करने पर क्या फायदा है.
अमेज़न पर आपको बाजार से कम कीमत पर बढ़िया प्रोडक्ट उपलब्ध है तथा आप घर बैठे कोई भी प्रोडक्ट मंगवा सकते है तथा अमेज़न अपने ग्राहकों को समय समय पर अच्छा कैशबैक ऑफर भी प्रदान करता है आप भी लाभ उठा सकते है.
अमेज़न से क्या क्या मिलता है.
अमजोन पर आपके दैनिक जीवन में उपयोग किये जाने वाली सभी प्रकार की वस्तुये उपलब्ध है वो भी बाजार से कम दाम पर.
निष्कर्ष :-
amazon par order kaise karte hain हमारे इस आर्टिकल में आज हमने अमेज़न पर आर्डर कैसे किया जाता है इसपर विस्तार पूर्वक जाना है अमेज़न से शौपिंग कैसे करे इस विषय पर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बताये हम आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे धन्यवाद |