How to earn money from dailyhunt. Dailyhunt से पैसे कैसे कमाए।क्या आप एक ब्लॉगर हैं या आपको आर्टिकल लिखना पसंद है तो आपके पास एक और बहुत अच्छा मौका है पैसे कमाने का जिसे हम जानेंगे।
Dailyhunt app पर आप photos, videos और Article शेयर करके पैसे कमा सकते हो। लेकिन कैसे. तो अगर आपको health के tips का ज्ञान है. Technology के बारे में पता है. या news के बारे में अच्छा ध्यान रखते हो.तो आप इनमें से वीडियो फोटो या आर्टिकल के जरिए dailyhunt से पैसे कमा सकते हो.
आप dailyhunt पर अलग-अलग तरह की भाषाओं में वीडियो फोटो देख सकते हैं और आर्टिकल पढ़ सकते हैं. तथा dailyhunt पर आप भी post या वीडियो को shaire कर सकते हैं. Dailyhunt को 100,000,000+ लोग use कर रहे हैं. dailyhunt एक Indian app हैं.इसको वीरेंद्र गुप्ता ने sep,28,2010 को लांच किया था।
तो आप news, technology, health tips आर्टिकल की मदद से लोगों तक पहुंचा सकते हैं.या आप यही content video की help से लोगों तक information पहुंचा सकते हैं.अगर हां तो चलिए अब बता ही देते हैं की डेलीहंट से पैसे कैसे कमाए daily hunt se paise kaise kamaye।
Contents
dailyhunt se paise kaise kamaye. How to make money online from dailyhunt.
दोस्तों dailyhunt पर पैसे कमाने से पहले हमें account बनाना होगा. तो चलिए हम जान लेते है की dailyhut per account कैसे बनाते है.
- dailyhunt account बनाने के लिए DH creator website को open करें.
- अब आपको यहां google से sign in कर सकते हैं.
- तो google पर click करें.
- अब यहां एक email ID Use करें.
- फिर email ID डालते ही आपको एक और page दिखेगा.तो यहां ऊपर आपको वही email ID Enter करनी है.
- उसके बाद Mobile no. Enter कर दें।
- अब आपको जो भी content जिस भी content like youtube/Instagram जहां आपके like follower, subscriber या website link जो भी platform आपका अच्छा हैं। उसकी लिंक को यहां डाल देना है।
- फिर आपको 4th नंबर पर I agree to terms and conditions वाली line के आगे touch करना है.
- Touch करते ही right (☑️) वाला button देखने को मिल जाएगा।अब आप submit पर click करें।
- अब आपकी email ID पर mail आएगा. याद रखिए mail आने में कुछ समय लगता है. Mail आने के बाद आपका अकाउंट बन जाएगा.
- फिर नीचे DH creator की ओर से आए लिंक को क्लिक करें।
- फिर google से sign in करें।आपको वही ID डालनी है। जिससे आपने पहले register किया था।
- अब आपके सामने एक और page ओपन होगा। यहां आप username, logo, display, name और फिर about me मैं आप आपके अकाउंट या आपके बारे में लिख सकते हैं।
- फिर अपनी भाषा का चयन करें।यहां genral date of birth, gender, location और वही email ID डालने के बाद submit कर देना है।फिर अपना mobile number verify कर दे।
- Verify करने के बाद आपका account बन जाएगा। लेकिन इसे अप्रूवल होने में कुछ दिन/समय लग सकता हैं।
dailyhunt creator, कैसे Dailyhunt से पैसे कमाने के लिए
- Meesho App Se order/shopping Kaise Karen in hindi 2022पूरी जानकारी विस्तार में स्टेप बाय स्टेप जाने.
- meesho par apna account/id Kaise banaye in hindi 2022 mein.
- 2022 me ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाते हैं?पूरी जानकारी हिंदी में |
- रोज ₹ 500 कैसे कमाए. 1 दिन में ₹ 500 कैसे कमाए ?
- phonepe id kaise banaye.पूरी जानकारी विस्तार से जाने हिंदी में 2022.
YouTube से Dailyhunt की मदद से पैसे कमाए।
अगर आपके पास 1 YouTube चैनल है तो आपके पास डेलीहंट से पैसे कमाने का बहुत अच्छा मौका है. आप अपने youtube चैनल को dailyhunt से link करें. चैनल के साथ-साथ चैनल की सारी वीडियो automatic लिंक हो जाएगी और उसके बाद जो वीडियो आप upload करेंगे वह भी link हो जाएगी ! तथा dailyhunt उसकी notifications उसके user को देगा जिससे आपके वीडियो के likes और चैनल के subscribers भी आसानी से बढ़ेंगे और जितने likes,subscribeds बढ़ेंगे उसके हिसाब से आपको पैसे मिलेंगे।
Article लिख कर पैसे कमाना –
आप आर्टिकल लिखकर और फोटो वीडियो publish करके पैसे कमा सकते हो इसके लिए आपको नीचे कुछ tips दिए गए हैं.
- Article लिखने के लिए create a post पर click करें।
- फिर आपको ऊपर title डालना है।
- उसके बाद description लिखे फिर next पर click करें।
- फिर अपनी category को select करें।
- उसके बाद SEO करें जिससे.ज्यादा impression आए.
- तो अब आप एक post का निर्माण करें और ध्यान रहे पोस्ट अच्छी और ट्रेंडिंग वाली हो उसके बाद उस पोस्ट को dailyhunt पर publish कर दें.जितने ज्यादा व्यूज आपके आएंगे उतनी earning आपकी बढ़ेगी।
Dailyhunt से पैसे किस प्रकार से आएंगे.
तो अब बात करते हैं. Earning लेने की आपने जो अकाउंट बनाया था.उसकी email ID पर एक mail आएगा.जो Google doc का फॉर्म होगा.यह भी डेलीहंट की तरफ से ही आएगा.जिसमें आपको अपनी detail fill करना है,जैसे- पैन कार्ड,आधार कार्ड,bank account नंबर etc.
जब आप इन details को देकर submit करते हो तो आपकी earning start हो जाएगी।
अंतिम शब्द :-
dailyhunt app par पैसे कैसे कमायें हमारे इस आर्टिकल में हमने dailyhunt द्वारा पैसे कमाने के तरीको के बारे में जाना है तथा dailyhunt par account कैसे बनाये इस पर समझा है आप भी dailyhunt par अपना account बनाकर आशानी से पैसे कम सकते है अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद |