दोस्तों अगर आपने नया एंड्राइड मोबाइल लिया है तथा आप अपने मोबाइल में फेसबुक आईडी बनाना चाहते है किन्तु आपको जानकारी नहीं है की facebook id kaise banate hain और आप अपना एक facebook account kaise banaye इस विषय पर जानकारी चाहते है तो आज हम आपको यहाँ फेसबुक से संबधित पूरी जानकारी विस्तार में साधारण तरीके से बताने वाले है जिसको पड़ने के बाद आप आसानी से अपना facebook id banana सिख सकते है
आज के हमारे इस आर्टिकल में हम जानेंगे की facebook id kaise banaen हम आपको बिलकुल सिम्पल तरीके से अपनी फेसबुक आईडी बनाना सिखाने वाले है तो आप हमारे इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े और जाने facebook id kaise banti hai.
facebook id kaise banaye.
facebook ki id kaise banate hain:-अगर आप फेसबुक पर अपनी आईडी बनाना चाहते है तो सबसे पहले हम आपको बतादे की facebook id banane ke liye आपके पास क्या क्या चीजे होना अनिवार्य है |
1 आपके पास एक एंड्राइड मोबाइल होना चाहिए |
2 आपके पास इन्टरनेट या wi-fi connection होना चाहिए |
3 आपके पास एक gmail id होना चाहिए |
4 आपके मोबाइल में fb application होना चाहिए |
5 तथा आपकी उम्र 13 वर्ष से अधिक होना चाहिए |
तो चलिए ये तो हो गई एक facebook par id banane के लिए जरुरी चीजे अब हम आगे जानते है की एक facebook ki id kaise banai jaati hai.
facebook par id kaise banate hain.
फेसबुक पर अपना account banane के लिए आपको सबसे पहले अपने android mobile me play store से facebook app को डाउनलोड कर लेना है तथा इस एप्प को अपने मोबाइल में install कर लेना है अपने मोबाइल में फेसबुक एप्प को install करने के बाद आपको निचे बताये गए तरीको से स्टेप बाय स्टेप follow करना होगा |
1 जैसे ही आप अपने मोबाइल में फेसबुक को open करेंगे तो आपको निचे बताये गए चित्र की तरह एक पेज open होगा आपको यहाँ चित्र में बताये गए red cercle की जगह क्लिक करना होगा जिसमे लिखा होगा create new account या नया अकाउंट बनाये.
2 आप जैसे ही नया अकाउंट बनाये पर क्लीक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज open होगा जैसा की निचे चित्र में बताया गया है अब आपको यहाँ पहले कोलम में अपना नाम लिखना है तथा दुसरे कोलम में आपका सरनेम लिखना होगा जैसे :- मेरा नाम राजेंद्रसिंह देवड़ा है अतः में इसे पहले कोलम में राजेंद्रसिंह लिखूंगा तथा दुसरे कॉलम में देवड़ा लिखूंगा आप यहाँ अपना नाम जैसे चाहे वैसे लिख सकते है किन्तु आपको ध्यान रहे की यही नाम आपके मित्रो को दिखाई देगा इसलिए आपको यहाँ अपना सही नाम लिखना चाहिए |
3 अब आपको अपनी जन्म दिनांक dd/mm/yyyy फोर्मेट में भरना होगा जैसा की निचे चित्र में मेने अपनी जन्म तिथि उदा. 01/02/2002 रखी है ठीक आपको आपकी सही जन्म तिथि भरना होगी |
4 अब आपको अपना मोबाइल नम्बर टाइप करना होगा जैसे की निचे चित्र में बताया गया है अपना मोबाइल नंबर टाइप करने के बाद ओके पर क्लिक करे |
5 आगे यहाँ आपको अपना जेंडर सेलेक्ट कर लेना होगा यहाँ अगर आप लड़के है तो आपको male सेलेक्ट करना है तथा अगर आप लड़की है तो आपको यहाँ female सेलेक्ट करना है तथा ओके पर क्लिक करना है |
6 अब यहाँ आपको अपने फेसबुक account के लिए पासवर्ड बनाना होगा यहाँ आपको ऐसे पासवर्ड डालना होगा जिसे कोई व्यक्ति आसानी से खोल ना सके अगर आप साधारण पासवर्ड बनायेगे जैसे 123456789 तो इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से खोल सकता है आपको अपना पासवर्ड हमेसा alfa numerik यानि कुछ अक्षर abcd के तथा कुछ गिनती के रखना चाहिए जैसे :-raja5859 इस प्रकार |
7 अब आपसे आपका नंबर या आपका gmail id को फेसबुक द्वारा conferm करना होगा जिससे फेसबुक को पता चले की क्या यह account आप स्वयं बना रहे है इसके लिए पूर्व में आपने जो मोबाइल नंबर या gmail id को सबमिट किया है फेसबुक द्वारा उस नंबर या gmail पते par 6 अंक का otp भेजा जायेगा जिसे आपको यहाँ टाइप करना होगा आप यहाँ सही otp को दर्ज करके अपने account का सत्यापन करे |
8 अब आपका फेसबुक account succesfully create हो गया है आपको अपना प्रोफाइल फोटो अपनी मोबाइल की गेलरी से सिलेक्ट करके सेट कर लेना है अब आप फेसबुक क इस्तेमाल कर सकते है |
निष्कर्स :-
आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने जाना है की facebook id kaise banate hain अगर आपको हमारे द्वारा बताये गए तरीके से फेसबुक अकाउंट banane में किसी भी प्रकार की परेशानी होती है तो आप हमें comment करके पूछ सकते है हम आपके सवाल क जवाब जरुर देंगे तथा अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आये तो आप हमें comment के माध्यम से बताये ताकि हम इसी प्रकार आपकी मदद करने में ख़ुशी महशुस करते रहे धन्यवाद |