हेलो दोस्तों, इस बेस्ट हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम आपको flipkart pe apna account kaise banaye. (flipkart par id kaise banaye )इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से step by step देने वाले हैं। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
Flipkart एक बहुत बड़ा e-commerce प्लेटफार्म है. जहां से हम ऑनलाइन shopping कर सकते हैं. इस app से आप laptop, mobile, computer, kitchen, furniture, books and dress आदि order कर सकते हैं.
क्या आप घर बैठे mobile se Flipkart पर shopping शॉपिंग करना चाहते हैं.
अगर हां, तो आपको सबसे पहले यह जानना पड़ेगा कि Flipkart pe apna account kaise banate hain.
अगर आप फ्लिपकार्ट पर अकाउंट बनाते हैं. और आपसे अकाउंट बनाते वक्त कोई गलती हो जाती है. तो आपका फ्लिपकार्ट पर order नहीं होगा और होगा तो भी आपका सामान आप तक नहीं पहुंच पाएगा. इसलिए यह आर्टिकल हमने खास आपके लिए बनाया है. ताकि आप Easy tarike se Flipkart ki id create kar sake.
Contents
Flipkart pe apna account kaise banaye in hindi 2022 mein.
फ्लिपकार्ट भारत का सबसे बढ़िया online shopping app है. और ज्यादातर लोग इसे ही पसंद करते हैं. क्योंकि इसका डिजाइन बिल्कुल सरल और परफेक्ट है. इसकी जानकारी आसानी से समझ आ जाती है. अगर आप यह सर्च कर रहे हैं कि, Flipkart pe apna account kaise kholen. तो आप बिल्कुल सही जगह आये है. यहां हम आपको आसानी से फ्लिपकार्ड पर अपना आईडी कैसे बनाएं के बारे में स्पष्ट एवं सटीक जानकारी देंगे।
दोस्तों, फ्लिपकार्ट भारत की सबसे ज्यादा online order sale करने वाली कंपनियों में से एक है. इसकी स्थापना बन्नी बंसल तथा सचिन बंसल ने अक्टूबर 2007 में की थी. और बेंगलुरु में इसका मुख्यालय है।
यदि आपको पता नहीं है कि, Flipkart pe apna new account kaise banaya jaata hai. तो चलिए हम आपको सिखा देते हैं कि, Flipkart pe apna account kaise banta hai.
Mobile se Flipkart par Apna account kaise banaen 2022 mein.
दोस्तों, फ्लिपकार्ट की आईडी बनाने के लिए आपको हम सिंपल से 2 तरीके बताने वाले हैं और दोनों तरीकों का इस्तेमाल करके आप बड़ी आसानी से apni Flipkart ID बना सकते हो.
Flipkart pe apna account बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए।
- मोबाइल नंबर (Mobile number).
- ईमेल आईडी (email ID).
- पिन कोड (Pin code).
- घर का नंबर (House number).
How to create flipkart account in hindi in 2022.
नीचे दिए गए टिप्स को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आप फ्लिपकार्ट की आईडी बना सकते हैं.
Step-1. सबसे पहले Google Play Store से फ्लिपकार्ट डाउनलोड करें. और ओपन करें।
step-2. उसके बाद आपसे language select करने के लिए कहा जायेगा आप यहाँ अपनी language select करे और निचे continue पर क्लिक करे |
Step-3. उसके बाद आपको login का ऑप्शन दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
Step-4. अब आपको दिए गए बॉक्स में मोबाइल नंबर डालना है. या आप ईमेल आईडी से भी लॉगिन कर सकते हो email id से लोगिन करने के लिए निचे use email id पर क्लिक करे .
Step-5. मोबाइल नंबर डालने के बाद continue पर क्लिक करें.
step-6 अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होगा जिसे आप verify करें।
Step-7. अब आप निचे चोथे आप्शन account पर क्लिक करें.
step-8. अब आप निचे स्क्रॉल करे और अकाउंट सेटिंग पर जाए और निचे बताये गए step को follow करे .
- सबसे पहले यदि आप महिला है तो महिला वाले logo पर क्लिक करे और पुरुस है तो पुरुष वाले logo पर क्लिक करे.
- अपना नाम लिखे .
- अपना लास्ट नाम लिखे और submit करे .
- अपना मोबाइल नंबर चेक करे यदि आप यहाँ अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते है तो अपना दूसरा मोबाइल नंबर इंटर करे और update पर क्लिक करे.
- इसके बाद Enter full name पर क्लिक करें. यहां आपको male सिलेक्ट करना है. तथा first name और last name को डालकर submit पर क्लिक करना है।
- अब email ID क्लिक करें और e-mail ID डालकर Update करें।
- इसके बाद Set password पर क्लिक करें. आप अपने हिसाब से जो भी पासवर्ड रखना चाहते हैं. वह पासवर्ड new password तथा retype password में एंटर करें, तथा resend के ऑप्शन पर क्लिक करें. अब एक ओटीपी आएगा. उसे इंटर करके Save पर क्लिक करें।
अब आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन चुका है. तथा आप इसे एक और तरीके से बना सकते हैं आपको Chrome browser मैं जाकर Flipkart सर्च करना है. तथा Flipkart की ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करना है. तथा ऊपर दिए गए step को फॉलो करना है. आपका अकाउंट सफलतापूर्वक बन जाएगा।
अपने मोबाइल में flipkart app को डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बतन पर क्लिक करके अभी flipkart app को डाउनलोड करे.
Flipkart pe address add kaise karen.
Step-1. account पर जाए.
Step-2. अब आपको my addresses के निचे ADD AN ADDRESS वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step-3. जैसे ही यहां क्लिक करोगे आपको details भरने के लिए कहा जाएगा. इसमें आपको निम्न प्रकार से Address डालना है.
- सबसे पहले full name डालें।
- उसके बाद mobile number डालें।
- अब add alternate phone number में आप अपने फैमिली मेंबर का नंबर डाल सकते हैं. ताकि आपके मोबाइल नंबर पर कॉल ना लगने पर आपके alternate mobile number पर डिलीवरी बाय कॉल कर सके.
- अब आपको pin code डालना है।
- अपने घर का नंबर/house number डालें या अपने घर का नाम डालें.
- Road name मैं अपने एरिया या कॉलोनी का नाम डालना है।
- Landmark में आप किसी popular जगह का Name डाल सकते हो. जो आपके आस-पास हो.
- अब type of address में आपको home पर क्लिक करना है।
- तथा सब डिटेल सही-सही fill करने के बाद save address पर क्लिक कर देना है.
अब आप आसानी से जो भी प्रोडक्ट आर्डर करना चाहते हो. ऑर्डर कर सकते हो. आपका सामान आप तक सफलतापूर्वक Deliver हो जाएगा
Flipkart से संबंधित कुछ सवाल.
- क्या Flipkart से पैसे कमाए जा सकते है?
उत्तर. हां फ्लिपकार्ट से पैसे कमाए जा सकते हैं. इस ऐप से आप एफिलिएट मार्केटिंग करके पैसे कमा सकते है। - Flipkart क्या है?
उत्तर. फ्लिपकार्ट एक e-commerce कंपनी है. जो ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग का काम करती है। - Flipkart से क्या-क्या मंगा सकते है?
उत्तर. फ्लिपकार्ट से आप किताबें, होम,ग्रोसरीज,इलेक्ट्रोनिक सामान, लाइफ़स्टाइल्स से जुड़े कई सारी चीजें हैं. जो आप खरीद सकते हो।
निष्कर्ष-
आशा करते हैं आपको हमारा यह लेख flipkart pe apna account kaise banaye पसंद आया होगा हमने इस लेख में flipkart par apna new account kaise banate hain से जुड़े सभी सवालों के जवाब विस्तार से दिए हैं। फिर भी यदि आपको flipkart par apna account बनाने में किसी प्रकार की समस्या है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे हमें उम्मीद है आपके लिए यह लेख मददगार साबित हुआ होगा. अगर यह लेख पढ़कर आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें धन्यवाद।