फ्लिपकार्ट से पैसे कैसे कमाए

फ्लिपकार्ट पर पैसे कैसे कमाए :-स्वागत है दोस्तों आपका इस हिंदी ब्लॉग पर जहां आज हम आपको flipkart se online paise kaise kamaye इस विषय पर विस्तार से बताने वाले हैं.

आप तो जानते होंगे कि आजकल ऑनलाइन खरीददारी का क्रेज सबसे अधिक चल रहा है हर व्यक्ति अपनी जरूरत की छोटी से छोटी वस्तु से लेकर बड़ी वस्तु तक ऑनलाइन के द्वारा घर बैठे मंगवाना पसंद करता है ऑनलाइन खरीदारी करने के लिए फ्लिपकार्ट सबसे अधिक लोकप्रिय वेबसाइटों में से एक हैं भारत में लाखों लोग प्रतिदिन घर बैठे flipkart के माध्यम से सामान मंगवाते हैं.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि फ्लिपकार्ड अपने ग्राहकों को सामान बेचने के अलावा उन्हें पैसे कमाने के अवसर भी प्रदान करता है अगर नहीं जानते तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम जानेंगे फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में.

Contents

फ्लिपकार्ट क्या है.

सबसे पहले हम यह जान लेते हैं कि flipkart kya hai यह एक ऑनलाइन ई-कॉमर्स कंपनी है जो अपने ग्राहकों को घर बैठे सामान उपलब्ध कराने का कार्य करती है जैसा कि अन्य ई-कॉमर्स कंपनी अमेजॉन तथा meesho आदी कंपनियां करती हैं.

फ्लिपकार्ट से पैसे कमाने के तरीके.

flipkart अपने ग्राहकों को पैसे कमाने के लिए कई तरह के ऑप्शन देता है किंतु आज के हमारे इस आर्टिकल में हम फ्लिपकार्ट से सबसे अधिक पैसे कमाने वाले तथा सबसे ज्यादा लोकप्रिय 5 तरीकों के बारे में विस्तार पूर्वक बताने वाले हैं.

flipkart se kaise paise kamaye.

flipkart affiliate marketing:-एफिलिएट मार्केटिंग ऑनलाइन पैसे कमाने के सबसे बेस्ट तरीकों में से एक होता है जिसमें आपको उस प्रोडक्ट के बारे में अपने सोशल मीडिया फेसबुक यूट्यूब व्हाट्सएप आदि के माध्यम से अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को उस प्रोडक्ट के बारे में बताना होता है अगर उनमें से किसी को प्रोडक्ट पसंद आता है और वह उस प्रोडक्ट को आपके द्वारा शेयर किए गए लिंक के द्वारा आर्डर करता है तो आपको कमीशन दिया जाता है जो कि प्रोडक्ट की प्राइस के आधार पर 10% से 15% तक होता है या कभी-कभी इससे अधिक 20% तक भी होता है इस प्रकार आपको एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता तथा आप पैसे कमा सकते हैं.

flipkart afiliate program से जुड़ना बहुत आसान है अगर आप इस तरीके के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो आप हमारे बताए गए साधारण स्टेप को फॉलो करके अपना फ्लिपकार्ट एफिलिएट प्रोग्राम शुरू कर सकते हैं तथा पैसे कमा सकते हैं.

यह है साधारण स्टेप:-

  • फ्लिपकार्ट पर आपको एफिलिएट अकाउंट बनाने के लिए affiliate.flipkart.com/ इस लिंक पर क्लिक करना होगा या आप सीधे अपने ब्राउज़र में यह एड्रेस डालकर यहां पहुंच सकते हैं.
  • आपको यहां login या join now का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा आप यहां join now के ऊपर क्लिक करें तथा आगे बढ़े.
  • अब आप अपना ईमेल पता डालकर पासवर्ड बनाये और कुछ tearm&condition को accept करें तथा register now पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करें.
  • अब आपको एक ईमेल वेरीफिकेशन के लिए आपके द्वारा दिए गए ईमेल पते पर फ्लिपकार्ड की ओर से मेल प्राप्त होगा आपको इसे वेरीफाई करना होगा.
  • अब आप इसमें सफलतापूर्वक लॉगिन कर लेंगे तथा अब आप अकाउंट डिटेल पर क्लिक करके अपने अकाउंट के बारे में कुछ जानकारी भरना होगा जैसे आपका नाम, आपका पता, मोबाइल नंबर, शहर का नाम, तथा एरिया पिनकोड, आदि भरने के बाद सेवचेंज पर क्लिक करें.
  • अगर आपकी वेबसाइट है तो आपको अपनी वेबसाइट का एड्रेस डालना होगा तथा अपने वेबसाइट की कुछ बेसिक जानकारी देना होगी.
  • अब आपको पेमेंट डिटेल भरना होगा जिसमें आपको पेमेंट प्राप्त करने की जानकारी भरना होगी आप जिस माध्यम से पेमेंट प्राप्त करना चाहते हैं आपको उसकी जानकारी देना होगी.

flipkart के प्रोडक्ट को डिलीवर करके

अगर आप flipkart app se paise कमाना चाहते है तथा आपके पास न तो खुद की कोई शॉप है तथा आपको कंप्यूटर का knowlege भी नहीं है तो आप फ्लिपकार्ट के लिए डिलेवरी बॉय का काम करके पैसे कमा सकते है ऐसे कई लोग है जो flipkart से पैसे कमाने के लिए पार्ट टाइम delivery boy का जॉब करते है तथा flipkart से पैसे कमाते है.

फ्लिपकार्ट में delivery boy क करने के लिए आपके पास bike होना चाहिए अगर आपके पास bike है तो आप अपने नजदीक में flipkart के स्टोर पर जाकर डेलिवरी बॉय के लिए अप्लाई कर सकते है तथा flipkart से पैसा कमा सकते है.

flipkart se paise kamane ka tarika supercoin

flipkart अपने ग्राहकों को पैसे कमाने के कई तरह से ऑफर देता है जिसमे से flipkart supercoin का आप्शन आपको अपने flipkart डैसबोर्ड में दुसरे नंबर पर देखने को मिल जाता है जिसके माध्यम आप प्रत्येक खरीददारी पर कुछ coin प्राप्त कर सकते है तथा यह coin 10 से अधिक होने पर आप इन्हें redeem करके पैसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर सकते है अत आप जब भी flipkart से शौपिंग करे तो आपको हमेशा supercoin वाला आप्शन चेक करना चाहिए.

flipkart plus se shopping karke paise kaise kamaye.

flipkart plus par account बनाकर आप अगर कोई प्रोडक्ट flipkart plus के द्वारा मंगवाते है तो आप हर shopping par कुछ पैसे बचा सकते है flipkart plus से shopping करने के लिए आपको इसमें अपना account बनाना होता है आप इसपर अकाउंट बनाकर प्रोडक्ट मग्वाते है तो आपको यहाँ कई तरह के ऑफर मिलते है तथा इसी के साथ साथ flipkart plus से आर्डर करने पर delivery भी फ़ास्ट होती है.

निष्कर्ष :-

flipkart से पैसे कैसे कमाए हमारे आज के इस आर्टिकल में हमने flipkart से पैसे कमाने के साधारण तथा सबसे अधिक लोकप्रिय 5 तरीको के बारे में जाना है जिनके द्वारा इंडिया में लाखो लोग पैसे कम रहे है तथा आप भी इन तरीको से घर बैठे पैसे कमा सकते है हमारे द्वारा बताये गए पांच तरीको में से आप फ्लिपकार्ट एफिलिएट मार्केटिंग तथा फ्लिपकार्ट sellar बनकर सबसे अधिक पैसे कमा सकते है किन्तु अगर आपको कंप्यूटर का ज्ञान नहीं है तो आप अन्य तरीको से भी पैसे कम सकते है.

हमारे द्वारा बताये गए तरीको को आप अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर shaire करके उन्हें भी flipkart से पैसे कमाने के तरीके बता सकते है हम आशा करते है की आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी धन्यवाद |

Rate this post

Leave a Comment