दोस्तों अगर आप गांव में बिजनेस करना चाहते हैं, sabse jyada chalne wala business तथा आप ‘सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस, के बारे में सोच रहे हैं जो कि ‘कम समय में चलने वाला बिजनेस, हो तथा आपको ‘बिजनेस की शुरुआत कैसे करें, और ‘सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है, इस विषय पर जानकारी नहीं है, तो हम आपको हमारे इस आर्टिकल में ‘गांव में सबसे अच्छा बिजनेस, कौन सा है | इस विषय पर पूरी जानकारी विस्तार से बताने वाले हैं | गांव सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है |
कौन सा बिजनेस सबसे अच्छा है profitable business ideas in hindi.
Contents
गांव में सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस business idea.
आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में ‘गांव में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है, तथा आप गांव में कौन सा बिजनेस करके करोड़ों रुपए कमा सकते हैं तथा गांव में किए जाने वाले ‘small business’ तथा अधिक लागत वाले बिजनेस आइडिया बताने वाले हैं |
सबसे पहले हम यहां समझेंगे कि बिजनेस कितने प्रकार के होते हैं |
बिजनेस के प्रकार
- स्मॉल बिजनेस कम लागत वाले बिजनेस,
- बड़े बिजनेस अधिक लागत वाले बिजनेस,
- बिना लागत वाले बिजनेस,
- कम लागत वाले बिजनेस,
- कम लागत में अधिक मुनाफे वाला बिजनेस,
- कम समय में चलने वाला बिजनेस,
- सबसे अधिक चलने वाला बिजनेस,
- हमेशा चलने वाला बिजनेस,
- बरसात में चलने वाला बिजनेस,
- गर्मी में चलने वाला बिजनेस,
- ठंड में चलने वाला बिजनेस,
Small business कम लागत वाला बिजनेस |
छोटे गांव में अगर व्यापार की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप छोटे गांव में small business करके पैसे कमा सकते हैं, स्माल बिजनेस करने के लिए आपके पास ज्यादा पूंजी होना जरूरी नहीं है | छोटा व्यवसाय 5 से ₹10000 में शुरू कर सकते हैं |
जैसे-
- किराना स्टोर,
- स्टेशनरी & फोटो कॉपी,
- जूता चप्पल की दुकान,
- समोसा कचोरी और चाय की होटल,
बड़े बिजनेस |
अगर आपका गांव बड़ा है या आप किसी बड़े शहर में व्यवसाय करना चाहते हैं, तो आपको कोई भी व्यवसाय की शुरुआत बड़े पैमाने पर करना पड़ता है | तथा आपको वहां अधिक पूंजी का निवेश करना पड़ता है, बड़े शहर में व्यवसाय
जैसे-
- होलसेल किराना स्टोर
- मेडिकल स्टोर
- कृषि दवाइयां एवं खाद बीज भंडार
- गारमेंट की शॉप
- माल खरीदी बिक्री
- हार्डवेयर स्टोर
- मोबाइल शॉप आदि
बिना लागत वाला बिजनेस |
ऐसा व्यवसाय जिसमें आप पूंजी के निवेश किए बिना आप उसके द्वारा पैसा कमा सकते हैं, बिना लागत वाला बिजनेस होता है |
जैसे-
- कोचिंग सेंटर खोलना,
- जिम,
- जूडो कराटे सेंटर,
- दूध डेरी,
कम लागत में अधिक मुनाफे वाला बिजनेस |
ऐसा बिजनेस जिसमें हमें पूंजी निवेश कम करना पड़े तथा मुनाफा अधिक होता है, इससे व्यवसाय के माध्यम से हम कम समय में अधिक पैसा कमा सकते हैं |
जैसे-
- पानी पतासे की दुकान
- चाय की होटल
- साग सब्जी की दुकान
- पत्तल दोना उद्योग
- फल फ्रूट की दुकान
- जूस सेंटर
कम समय में चलने वाला बिजनेस |
ऐसा बिजनेस जिसकी शुरुआत से ही जल्दी चलने लगता है, तथा आपको ज्यादा परेशानी नहीं होती है, और आपको ज्यादा समय इंतजार भी नहीं करना पड़ता है वह कम समय में चलने वाले बिजनेस होते हैं |
जैसे-
- पानी पतासे की दुकान
- जूस सेंटर
- समोसा कचोरी
- सब्जी की दुकान
सबसे ज्यादा चलने वाला बिजनेस |
ऐसे बिजनेस जो हमेशा चलने वाले होते हैं, जिन पर मौसम तथा परिस्थितियों का कोई प्रभाव नहीं पड़ता है, वह सबसे ज्यादा चलने वाले बिजनेस होते हैं |
जैसे-
- किराना स्टोर्स,
- कपड़े की दुकान,
- मेडिकल स्टोर्स,
- हार्डवेयर शॉप,
- मोबाइल एवं कंप्यूटर शॉप,
- आटा चक्की,
हमेशा चलने वाला बिजनेस |
ऐसा व्यवसाय जिसका उपयोग उपभोग के लिए किया जाता है, वह हमेशा चलने वाले होते हैं, उन पर परिस्थितियों का भी कोई प्रभाव नहीं पड़ता है |
जैसे-
- किराना स्टोर्स,
- कपड़े की दुकान,
- मेडिकल स्टोर्स,
बरसात में चलने वाला बिजनेस |
ऐसा व्यवसाय जिसकी शुरुआत हम बरसात के समय में कर सकते हैं, तथा यह बिजनेस बरसात के मौसम में ज्यादा फायदे वाला होता है, उसे हम बरसात में शुरू कर सकते हैं |
जैसे-
- बरसाती बिक्री,
- रेनकोट बिक्री,
- छतरी,
- कृषि दवाइयां,
गर्मी में चलने वाला बिजनेस |
गर्मी के मौसम में व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप गर्मी के मौसम में जूस सेंटर, आइसक्रीम जैसा बिजनेस कर सकते हैं |
ठंड में चलने वाला बिजनेस |
अगर आप ठंड के मौसम में बिजनेस की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप ठंड के मौसम में
कपड़े का बिजनेस,
स्वेटर का बिजनेस,
ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस कर सकते हैं |
अगर आप इनमें से कोई भी व्यवसाय का की शुरुआत करना चाहते हैं, तो आप अपने स्वविवेक से करें तथा आप अपने गांव की जरूरतों के आधार पर इनमें से किसी भी प्रकार का बिजनेस कर सकते हैं |
यह भी पढ़े :- बैंक से पैसे कैसे कमाए , गांव में पैसे कमाने के तरीके ,कम समय में ज्यादा पैसे कैसे कमाए
FAQ:-
दुनिया का सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है |
हमारे इस पोस्ट में हमने आपको दुनिया के किए जाने वाले सबसे अच्छे बिजनेस के बारे में बताया है |
लॉकडाउन में कौन सा बिजनेस करें |
अगर आप लॉकडाउन के समय में व्यवसाय की शुरुआत करना चाहते हैं, तो बिल्कुल भी ना करें इस समय नहीं शॉप पर नए ग्राहकों का जोड़ना संभव नहीं है | किंतु अगर आपके गांव में अत्यधिक डिमांड है, किसी वस्तु की और उसके लिए बाहर जाना पड़ता है तो आप उस वस्तु का बिजनेस लॉकडाउन के समय में शुरू कर सकते हैं |
कौन से बिजनेस में सबसे ज्यादा पैसा है |
वैसे तो सभी बिजनेस में ज्यादा पैसा है, किंतु सबसे ज्यादा paise होटल, पानी पतासे, और कपड़े की दुकान में मिलता है |
कौन सा बिजनेस में ज्यादा फायदा है |
होटल, पानी पतासे, फल सब्जियां, जूस सेंटर, आटा चक्की, कपड़े की दुकान, हार्डवेयर की दुकान, में सबसे ज्यादा फायदा है |
भारत का सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है |
भारत का सबसे अच्छा बिजनेस कपड़े का बिजनेस, मोबाइल तथा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, और ड्राई फ्रूट्स का बिजनेस है |
नया बिजनेस कौन सा शुरू करें |
आप बताए गए बिज़नेस आईडिया में से किसी भी प्रकार का बिजनेस से शुरुआत कर सकते हैं |
गांव में आसानी से चलने वाला बिजनेस |
जिस वस्तु की डिमांड अधिक है तथा उस वस्तु की पूर्ति ग्राम वासियों को अन्य जगह से करना पड़ती है, उस वस्तु का व्यवसाय आपके गांव में आसानी से चल सकता है |
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कौन सा है |
इंडिया में सबसे अच्छा बिजनेस कपड़े तथा किराना स्टोर का है |
अगर आपका कोई भी सवाल है तो आप हमें comment करके पूछ सकते हैं | धन्यवाद |
Good