नमस्कार स्वागत है आपका हमारे हिंदी में जानकारी वाले इस blog पर जहा आज हम आपको google ki id kaise banate hain, इसके बारे में बताने वाले है आजकल हर व्यक्ति android mobile phone का इस्तेमाल करता है तथा साल 2016 में jio के launch होने के बाद लाखो नए लोगो ने एंड्राइड मोबाइल का उपयोग करना प्रारंभ किया है तथा आज भी प्रतिदिन लाखो लोग naya mobile खरीदते है. किन्तु सबसे बड़ी समस्या है की नए मोबाइल को चलाने के लिए गूगल की आईडी बनानी पड़ती है किसी भी नए मोबाइल का उपयोग करने के लिए आपके पास google account होना आवश्यक होता है. तथा यदि आप कोई पुराना मोबाइल भी खरीदते है तो आपको पुराने मोबाइल को भी अपनी gmail ki id se ही उपयोग करना चाहिए अन्यथा आपका डाटा लिक होने का खतरा रहता है.
अगर आप गूगल की आईडी के बारे में नहीं जानते है तो आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है क्योकि हम आपको आजके हमारे इस आर्टिकल में google id के संबंध में पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताने वाले है की google id kya hai, google ki id kaise banti hai,(tarika, vidhi, tarah, jaye ) google ki id kaise banai jaati hain, google ki id ka kya kaam hai, तो आप बिना किसी चिंता के आज के हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़े इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको google ki id से सम्बन्धित सभी प्रकार के जवाब मिल जायेंगे.
Contents
google ki id kya hai.
सबसे पहले हमें यह जान लेना ठीक होगा की आखिर गूगल की आईडी क्या होती है इसलिए हम आपको बता दे की google id आपका डिजिटल पता होता है जिसके माध्यम से आपको किसी भी विषय पर कोई भी व्यक्ति कभी भी कही से भी आपको contact कर सकता है सूचना भेज सकता है.
google ki id kaise banate hain.
तो चलिए हम थोडा विस्तार में जान लेते है की google ki id kaise banai jaati hain गूगल पर आईडी बनाना बहोत आसान है गूगल पर अपनी आईडी बनाने के लिए आप हमारे द्वारा निचे बताये गए स्टेप को follow करके आसानी से एक profetional google id या gmail ki id बना सकते है.
अपनी गूगल आईडी बनाने के लिए इन स्टेप को follow करके आप भी एक profetional google id बना सकते है.
- आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में google chrome open करना है.
- सर्च बॉक्स में gmail लिखे और सर्च करे.
- आपके सामने gmail official वेबसाइट होगी .
- आप इसे क्लिक करे.
- जैसे ही आप इसे open करेंगे तो आपके सामने निचे बताये गए इमेज की तरह पेज open होगा.
- निचे create account के उपर क्लिक करे. और for myself option को select करे .
- अब आपके सामने निचे बताया गया इमेज की तरह पेज open होगा जिसमे आपको अपनी जानकारी देनी होगी .
- 1 आपका नाम
- 2 आपका सरनाम
- 3 आप अपनी email id जो आपको अच्छी लगे
- 4 पासवर्ड डाले
- 5 दोबारा पासवर्ड डाले conferm करने के लिए
- अब निचे next के ऊपर क्लिक करे और आगे बढे.
- अब आपके सामने निचे बताया गया चित्र जैसा पेज open होगा जिसमे आप
- 1 अपना मोबाइल नंबर इंटर करे
- 2 अपना recovery email address डाले यह optional है
- 3 अपनी जन्म तिथि इंटर करे dd/mm/yyyy फोर्मेट में
- 4 अपना जेंडर select करे आदमी के लिए male लेडीज के लिए female
- अब निचे next पर क्लिक करे और आगे बढे.
- अब आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर को veryfy करने के लिए निचे send option पर क्लिक करे.
- अब google आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर को veryfy करने के लिए 6 digit का एक कोड आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर भेजेगा जिसे आपको यहाँ इंटर करना है.
- किसी परिस्थिति में यदि कोड आप तक नहीं पहुचे तो आप call instead पर क्लीक करे आपको आपका otp call करके बता दिया जायेगा.
- otp enter करने के बाद निचे verify पर क्लिक करे.
- otp verify होने के बाद आपसे कुछ parmition के लिए आप निचे yes im in पर क्लिक करे.
- अब आपको google ki id banane ke लिए आपको gmail की कुछ terms and condition को accept करना होगा इसके लिए आप i agree पर क्लिक करे.
बस अब आपका google account reddy है आप इसका उपयोग कर सकते है.
यह भी पढ़े :- instagram ki id kaise banate hain
google ki id kyo banai jaati hain
अब हम आपको बता दे की गूगल की आईडी क्यों बनाई जाती है जब भी आप इन्टरनेट का इस्तेमाल करते है तो आपके पास एक address होना चाहिए जिसके द्वारा आपके द्वारा यदि किसी प्रकार की गतिविदी की जाती है तो उसपर नजर रखी जा सके साथ ही आप इन्टरनेट पर जो भी कार्य करते है या आप जिस भी एप्प का उपयोग करते है अनके बारे में समय समय पर आपको notification के माध्यम से सूचित किया जा सके आप इसका उपयोग अपने किसी मित्र या रिश्तेदार को message भेजने के लिए भी करते है.
google ki id ka kya kaam hai
google id के कार्य :-
message भेजना और प्राप्त करना.
किसी भी एप्प को इनस्टॉल करने के लिए एड्रेस के तोर पर इस्तेमाल किया जाता है.
निष्कर्ष :-
आज हमारे इस आर्टिकल में हमने google ki id kaise banate hai इसके बारे में आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी जानकारी विस्तार में बताने की कोसिस की है आपको हमारी जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेंट करके जरुर बताये.