instagram par new id kaise banai jaati hai bataiye google:- नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे हिंदी में जानकारी वाले एक और आर्टिकल में जहा हम जानेंगे की instagram app par new id/account kaise banate hain 2022 me इस विषय हिंदी में विस्तार से.
आजकल सोशल मीडिया का जमाना है तथा हर कोई सोशल मिडिया का इस्तेमाल करता है तथा सभी लोग सोशल मिडिया में फेमस होना चाहते है वही कुछ लोग इसका इस्तेमाल अपने मनोरंजन के लिए भी करते है किन्तु सभी social media plateform का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको इनमे अपना user id बनाना होता है आप बिना login id के किसी भी सोशल media का इस्तेमाल नहीं कर सकते है.
अगर आप भी instagram par new id banana चाहते है किन्तु आपको इंस्टाग्राम पर नई आईडी बनाने में समस्या हो रही है या आप पहली बार instagram par apni id बना रहे है और आपको instagram par apni new id kaise banate hain इस विषय पर जानकारी नहीं है तो आपको परेशान होने की आवश्यकता नहीं है क्योकि आजके हमारे इस आर्टिकल में हम आपको instagram ki id kaise banai jaati hain इसके बारे में पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप विस्तार में बताने वाले है.
आप हमारे इस आर्टिकल instagram par new id kaise banate hain को पढ़ने के बाद आशानी से apni instagram id बनाना सिख जायेंगे तो चलिए अब हम जान लेते है की instagram reels ki id kaise banai jaati hain.
ये भी पढ़े:- facebook id kaise banate hain
Contents
Instagram Par new Id/account Kaise Banate Hain bataiye google.
दोस्तों अगर आपने इसके पहले कभी इंस्टाग्राम का उपयोग नहीं किया है तो आपके mobile me instagram app नहीं होगा और अगर आपके mobile phone me instagram एप्प नहीं है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इस एप्प को play store से download कर लेना होगा.
प्ले स्टोर से instagram apps को download करना बहोत आसान है किन्तु अगर आपको नहीं आता है तो आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आशानी से play store se instagram app ko download कर सकते है.
- अपने मोबाइल में play store को open करे.
- उपर search box में intagram टाइप करे .
- अब आपके सामने instagram apps होगा इसके ऊपर टेब करे.
- अगर आपके मोबाइल में अगर यह एप्प उपलब्ध होगा तो updet now का option देखने को मिलेगा आपको इसे updet now पर क्लिक करके updet कर लेना है.
- अगर आपके मोबाइल में यह एप्प उपलब्ध नहीं है तो आपको यहाँ download now का option देखने को मिलेगा आपको यहाँ क्लिक करके इसे download कर लेना है तथा download होने के बाद install now पर क्लिक करके इस एप्प को अपने मोबाइल में install कर लेना है.
तो चलिए अब हम आगे की पूरी प्रोसेस समझ लेते है की instagram par new id kaise banaen. instagram app को अपने मोबाइल में अभी डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे.
instagram par apni new id/account kaise banaen.
अपने मोबाइल में इन्स्ताग्राम एप्प को install करने के बाद आप निचे स्टेप बाय स्टेप हमारे बताये गए तरीके को फॉलो करे.
- अपने मोबाइल में instagram एप्प को open करे.
- जैसे ही आप इस apps को open करेंगे तो आपके सामने निचे बताये गए चित्र की तरह पेज open होगा जिसमे आपको facebook login और phone number तथा email login ये दो option देखने को मिलेंगे. जिसमे से आपको निचे वाले option को select कर लेना है क्योकि हमें अपने मोबाइल से instagram को login करना है इसलिए हम यहाँ दूसरी option को select कर लेंगे.
- अब आपके सामने निचे बताये गए चित्र की तरह का पेज open होगा जहा अगर आप अपने मोबाइल से login करना कहते है तो मोबाइल को select करे तथा gmail से login करना चाहते है तो gmail select करे यहाँ हमने मोबाइल को select किया है क्योकि हम यहाँ instagram अपने मोबाइल से login करेंगे. अब निचे box में आपको अपना मोबाइल number इंटर कर देना है और निचे next पर क्लीक करना है.
- अब आपके सामने जो पेज open होगा उसमे आपके द्वारा दिए गए मोबाइल number पर intagram एक verryfication code भेजेगा जिसे आपको यहाँ इंटर करना होगा जिससे instagram यह पता लगा सके की जो मोबाइल number आपने दिया है उसके मालिक आप ही है. अब next पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने जो पेज open होगा उसमे आपको अपना नाम तथा पासवर्ड डालना होगा याद रहे की आप पासवर्ड ऐसे लगाये जिन्हें आप याद रख सके नाम और पासवर्ड लगाने के बाद निचे continue and sync contact के ऊपर क्लिक करे यहाँ आप continue without syncing contact को भी select कर सकते है किन्तु ऐसा करने पर आपको अपने contact number यानि अपने मित्रो को ढूंढने में परेशानी होगी अगर आप अपना instagram account privet रखना चाहते है तो आप इस option को select कर सकते है.
- अब intagram का एक popup open होगा जहा allow intagram to access your contacts लिखा होगा जिसमे आपको allow select कर लेना है आप अगर dont allow को select करते है तो instagram आपके contact तथा आपके मित्रो के account को नहीं खोज पायेगा तथा आपको अपने मित्रो को follow करने में परेशानी आयेगी .
- अब आगे आपको अपनी जन्म तिथि add करना है जिसमे आप निचे बताये गए तरीके से जन्म दिनांक वार तथा जन्म वर्ष को सही सही फोर्मेट में भरे तथा next पर क्लिक करे.
- अब आपके सामने instagram बाय डिफ़ॉल्ट आपका username बनाता है वह देखने को मिलेगा अगर यह नाम आपको पसंद है तो आप निचे sign up पर क्लिक करे और अगर यह username आपको पसंद नहीं आता है तो निचे change username पर क्लिक करके आप कोई दूसरा नाम रख सकते है. याद रखे की जब भी instagram पर आप किसी friend को follow करेंगे या आपको कोई follow करेगा तो उसे आपका यही username देखने को मिलेगा.
- यहाँ से आगे बढ़ने पर आपको प्रोफाइल foto सेट करने का option देखने को मिलेगा जहा आपको अपना प्रोफाइल foto सेट करने के लिए तिन option दिए जायेंगे अगर आपके मोबाइल में पहले से foto है जिसे आप अपनी प्रोफाइल picher set करना चाहते है तो आप choose from library का option select कर सकते है.
- जैसे ही आप अपना प्रोफाइल foto सेट करेंगे आपके instagram account पूरी तरह से तैयार है बस अब आप यहाँ से अपने friend तथा पसंदीदा सेलेब्रिटी को follow कर सकते है.
instagram par gmail se new id kaise banate hain
instagram par gmail se id banane के लिए आपको जहा तीसरे चरण में आपने मोबाइल फ़ोन का option select किया है वहा आपको gmail का option select कर लेना है तथा जहा आपने अपना मोबाइल नंबर इंटर किया था वहा आपको अपनी gmail id इंटर करना है आपके द्वारा दी जाने वाली gmail id पर instagram एक otp भेजेगा जिसे आपको veriffy करना है तथा आगे आपको पूरी वह प्रक्रिया दोहरानी है जो हमने मोबाइल नंबर से insta id बनाने के लिए की है.
instagram par facebook se login kaise kare.
instagram par facebook se login karne के लिए दुसरे चरण में आपको login with facebook को select कर लेना है और अपनी facebook login id तथा password डालकर आप सीधे login कर सकते है.
faq:-
इंस्टाग्राम की आईडी बनाने के लिए क्या करना पड़ेगा ?
इंस्टाग्राम का न्यू अकाउंट कैसे बनाते हैं :-instagram ki id बनाना बहोत आसान है instagram ki id banane ke liye आप हमारे इस आर्टिकल में बताये गए स्टेप को follow करके आशानी से एक profetional instagram id बना सकते है.
क्या आप बिना फेसबुक के इंस्टाग्राम ज्वाइन कर सकते हैं ?
अगर आपके पास facebook account नहीं तो भी आप अपने मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी के द्वारा instagram join कर सकते हैं
इंस्टाग्राम पर कितने अकाउंट बना सकते हैं?
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए आपके पास मोबाइल नंबर या जीमेल आईडी होना आवश्यक है तथा आप एक मोबाइल नंबर से एक बार इंस्टाग्राम आईडी बना सकते हैं इसी प्रकार आप अपनी जीमेल आईडी के द्वारा भी अकाउंट बना सकते हैं
निष्कर्ष :-
आज हमारे इस आर्टिकल instagram par new id kaise banate hain के माध्यम से हमने आपको instagram ki id kaise banai jaati hai इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से बताने की कोसिस की है instagram ki id kaise banegi इसके सन्दर्भ में अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है तथा आपके लिए हमारी यह जानकारी कितनी मददगार हुई है आप हमें बताने के लिए कमेंट करके हमारे मनोबल को और अधिक बढ़ा सकते है ताकि हम आपके लिए इसी प्रकार जानकारी लाते रहे धन्यवाद.
Bahut acchi jankari Di hai aapane aur is jankari se mujhe kafi jankari Mili hai
thanks ghanshyam ji