हेल्लो दोस्तों, इस बेस्ट हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज हम आपको आईआरसीटीसी की यूजर आईडी/अकाउंट कैसे बनाएं पंजीकरण लॉगिन खाता कैसे सत्यापित. इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से step by step देने वाले हैं. इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें!
आईआरसीटीसी एक online रेलवे टिकट बुकिंग सर्विस है। जहां से आप online railway ticket बुक कर सकते हो। इस वेबसाइट/application को आप अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके लाइव स्टेटस देखने की सुविधा का लाभ उठा सकते हो. तथा IRCTC कि इस एप्लीकेशन/website का उपयोग आप आसानी से कर पाओ. इसके लिए आपको आईआरसीटीसी की आईडी बनानी होगी. और हम इस लेख में आईआरसीटीसी पर न्यू आईडी/अकाउंट कैसे बनाएं IRCTC par new id/account banaye. इसके बारे में आपसे पूरी जानकारी शेयर करने वाले हैं।
आज के समय में दुनिया का डिजिटलीकरण हो रहा है. और इसमें India भी डिजिटल हो रहा है. तो india को digital बनाने में भारतीय रेलवे ने भी मदद करते हुए एक application/website को बनाया है. जिसमें उपभोक्ता अपना काम ऑनलाइन आसानी से कर सकते हैं. तथा अगर आप भी इस service का use करते हैं. तो आपके लिए यह जानना जरूरी है कि IRCTC par id/account kaise banaya jaata hai. तो चलिए अब हम जानते हैं Easy tarike se IRCTC par id/account kaise banate hain.
IRCTC का मतलब Indian railway catering and tourism corporation(भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम) यह भारतीय रेलवे की एक शाखा है. इसका काम रेलवे के यात्रियों को ऑनलाइन पर्यटन,केटरिंग और टिकट सेवा को सफलतापूर्वक करना है. आईआरसीटीसी की सहायता से हम ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं. यह Indian railway catering and tourism corporation दुनिया का चौथा सबसे बड़ा प्लेटफार्म है।
Contents
मोबाइल से आईआरसीटीसी पर अकाउंट कैसे बनाएं 2022.
अब हम जान लेते हैं कि आईआरसीटीसी पर अपनी यूजर आईडी कैसे बनाते है. पर उससे पहले यह समझ लेते है कि आईआरसीटीसी पर ही अकाउंट बनाना क्यों जरूरी है. तो देखो, Indian railway ministry ने यात्रियों के लिए यह वेबसाइट बनाई है. ताकि आप अपने घर बैठे या कहीं भी कभी भी ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हो. और साथ ही ट्रेन की लाइव (live) लोकेशन भी चेक कर सकते हो. तथा इन्हीं चीजों को ध्यान में रखते हुए IRCTC सर्विस का निर्माण किया गया. ताकि उपभोक्ताओं को लंबी लाइन में कई देर तक खड़े रहकर टिकट लेने की बजाय आसानी से Mobile Phone मैं ही ऑनलाइन ticket बुक करने की सुविधा आसानी से प्राप्त हो सके. तो चलिए अब जान लेते हैं कि Irctc par user id बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए.
आईआरसीटीसी यूजर आईडी बनाने के लिए जरुरी चीजे .
- मोबाइल नंबर(Mobile Number).
- ई-मेल आईडी(email ID).
- पिन कोड(Pin code).
- आधार कार्ड नंबर(Aadhar card No.).
- पैन कार्ड(PAN card).
- मकान नंबर(House Number).
यह भी पढ़े :- आईआरसीटीसी पर टिकेट कैसे बुक करें.
2022 में आईआरसीटीसी पर अकाउंट/आईडी कैसे बनाएं.
IRCTC पर ऑनलाइन टिकट बुक करने से पहले उस पर ID बनानी पड़ती है! और नीचे हमने New irctc User Id kaise बनाई जाती हैं के बारे में स्पष्ट एवं पूरी जानकारी दी है। नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आप सफलतापूर्वक irctc new Account create कर सकते हो।
Step 1.सबसे पहले अपने मोबाइल में IRCTC rail connect app डाउनलोड करें तथा ओपन करें.
Step 2.उसके बाद my account पर क्लिक करें.
Step 3.अब register user पर क्लिक करें.
Step 4. register user पर क्लिक करने के बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा इसमें,
- Mobile number पर क्लिक करें और अपना मोबाइल नंबर डालें.
- email ID पर क्लिक करें और अपना ईमेल एड्रेस डालें.
- username पर क्लिक करें और अपने नाम का ही यूजरनेम डाले, अपने नाम का पहला अक्षर कैपिटल होना चाहिए!
- Password पर क्लिक करें और पासवर्ड डालें लेकिन पासवर्ड लगभग 10-15 अक्षर का बनाएं तथा इन अक्षरों में केपिटल और गणित के अक्षर लगाएं.
Example- Rajendra289 इसमें इंग्लिश के कैपिटल शब्द/न्यूमैरिक डिजिट तथा गणित के शब्द है. तो इस तरह का पासवर्ड एक परफेक्ट पासवर्ड है. - confirm new password पर क्लिक करें. तथा जो पासवर्ड आपने बनाया है. उसे यहां दोबारा एंटर करें.
- अब First name पर क्लिक करें वहां अपना नाम डालें तथा middle name और last name मैं अपने नाम के पीछे जो surname लगाते हैं वह डालें.
- DOB (dd/mm/yy) पर क्लिक करें. तथा यहां अपनी जन्मतिथि डालें.
- तथा इसके आगे आपको M,F,T लिखा हुआ दिखेगा. जिसमें आपको अपना Gender सिलेक्ट करना है.
- Nationality पर क्लिक करें. तथा India को सिलेक्ट करें.
- Security question पर क्लिक करें. किसी एक प्रश्न का चयन करें तथा Security answer पर उसका उत्तर लिख दें, जो काफी सरल है.
- occupation तथा marital ऑप्शन को आप चाहे तो skip कर सकते हैं. या इसमें आप अपने हिसाब से unmarried/married का चयन कर सकते हैं.
Step 5.अब आपको Nextपर क्लिक करना है.
Step 6.अब आपके सामने नया पेज ओपन होगा user registration का. यहां पर आपको अपना complete एड्रेस डालना है. जैसे-
- Residence Address पर क्लिक करें. तथा आप जहां रह रहे हैं उस जगह का कंपलीट ऐड्रेस डालें और यदि आपके office का address भी यही है या आपका कोई office नहीं है तो copy residence address to office address पर Right टिक कर दें.
- Street पर क्लिक करें. तथा अपने state राज्य का नाम लिखें.
- Area पर क्लिक करें तथा अपने एरिया का चयन करें या लिखें.
- select countryपर क्लिक करें.तथा India को सिलेक्ट करें.
- pin code पर क्लिक करें. तथा अपने एरिया के पिन कोड को एंटर करें.
- पिन कोड डालने पर ऑटोमेटिक स्टेट राज्य का चयन भी हो जाएगा.
- City पर क्लिक करें तथा अपनी या अपने आसपास की सीटी को सिलेक्ट करें.
- post office पर क्लिक करें & select post office मैं आप अपनी पोस्ट ऑफिस का नाम select करें.
- phone No. पर क्लिक करें. और अपना मोबाइल नंबर यहां लिखें.
Step 7.इसके बाद आपको Register पर क्लिक करना है.
Step 8.जैसे ही आप Register पर क्लिक करेंगे. आपके सामने congratulations का एक पेज ओपन होगा! इसका screenshot लेकर OK पर क्लिक कर देना है.
Step 9.अब इस पेज में आपको sign in करना है. इसके लिए username पर क्लिक करें.और अपना यूजर नाम डालें जो आपने पहले बनाया था फिर password पर क्लिक करें और वही पासवर्ड यहां डाले जो आपने अकाउंट बनाते समय create किया था. अब आपका captcha code दिखेगा आपको सिंपल से इसके आगे वाले ऑप्शन Enter the capture में डालना है.
Step 10.इसके बाद आपको Login पर क्लिक कर देना है.
Step 11.जैसे ही आप लोग इन पर क्लिक करते हैं आपके सामने एक और पेज खुलेगा Verify Account का.
Step 12.यहां पर आपको अपना फोन नंबर और Email ID देखने को मिलेगी.जिसे आप edit भी कर सकते हो.
Step 13.आपको इन्हें वेरीफाई करना है. Verify करने के लिए send OTP पर क्लिक करके OTP मंगा लेना है.
Step 14.और वेरीफाई करने के लिए सिंपल से फोन नंबर वाले OTP को फोन नंबर से और ईमेल वाले OTP को ईमेल से verify user पर क्लिक करके वेरीफाई कर लेना है.
Step 15.अब आपको एक new page देखने को मिलेगा. इसमें वही user name, passwordऔर capture code डालकर Login पर क्लिक करना है.
Step 16.इसके बाद एक और नया पेज खुलेगा GENERATE PIN का यहां आपको PIN सेट करना है.
- Enter PIN पर क्लिक करें.और पिन एंटर करें ऐसा pin एंटर करें जो आपको बाद में भी याद रहे.
- Confirm PIN पर क्लिक करें और पुनः वही पिन डालें.
Step 17.अब आपको SUBMIT पर क्लिक कर देना है.
आपका IRCTC account successfully बन जाएगा.अब आप आसानी से ऑनलाइन ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं बिना किसी परेशानी के। और ट्रेन की लाइव लोकेशन तथा और भी कई चीजों का लाभ उठा सकते हैं.
आईआरसीटीसी की यूजर आईडी संबंधित कुछ प्रश्न.
1.क्या आईआरसीटीसी अकाउंट बनाने के लिए पैसे की जरूरत पड़ती है?
उत्तर.जी नहीं, कोई भी आईआरसीटीसी अकाउंट को वेबसाइट या ऐप में जाकर फ्री में बना सकता है।
2.आईआरसीटीसी का मालिक कौन है?
उत्तर.आईआरसीटीसी का मालिक भारतीय रेल मंत्रालय है.
3.IRCTC पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए क्या चाहिए?
उत्तर.Irctc पर रजिस्ट्रेशन करने के लिए मोबाइल नंबर और E-mail ID चाहिए.इसकी मदद से आप आसानी से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
निष्कर्ष-
हमने इस पोस्ट में यह जाना कि, अपने मोबाइल में आईआरसीटीसी की आईडी कैसे बनाएं तथा आपके लिए यह लेख काफी फायदेमंद साबित हुआ होगा। क्योंकि हमने mobile per apni IRCTC ID kaise banai jaati hai. इसके बारे में काफी सरल,स्पष्ट और सटीक जानकारी दी है. आशा करते हैं कि यह लेख आपको पसंद आया होगा! अगर यह लेख आपको अच्छा लगा हो तो, इसे अपने दोस्तों में शेयर जरूर करें. धन्यवाद |