kapde ka business kaise karen :- नमस्कार बढ़ते हुए कंपटीशन के साथ-साथ आज के समय में बिजनेस करना एक बहुत बड़ी चुनौती है तथा अगर आप कोई नया बिजनेस स्टार्ट कर रहे हैं तो फिर तो बात पूछो ही मत सोने पर सुहागा तो तब हो जाता है जब बात आती है कपड़े के बिजनेस की kapde ka business kaise kare in hindi क्योंकि आप लोगों में से लगभग सभी जानते ही होंगे कि कपड़े के बिजनेस में आपको कितनी अधिक चुनौतियों का सामना करना पड़ता है |
आजकल फैशन का दौर चल रहा है तथा फैशन के इस दौर में कपड़े की अगर बात की जाए तो फिर पूछो ही मत आजकल सभी को स्मार्ट दीखना है तथा सभी अपने आपको सबसे अधिक श्रेष्ठ बनाना चाहते हैं इस लिहाज से अगर आप readymade kapde ka business shuru karna चाहते हैं तो आपके लिए बेस्ट होगा, किंतु कपड़े का बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कपड़े के बिजनेस की सोच रहे है तो kapde ka business kaise karte hain को समझना बहुत जरूरी है |
आज हमारे इस आर्टिकल में हम आपको कपड़े से संबंधित कुछ खास बातों के बारे में बताएंगे जिनका ध्यान रखकर आप ghar baithe kapdo ka business में सफलता प्राप्त कर सकते हैं |
Contents
kapde ka business kaise kare.
kapde ka business kaise kiya jata hain :-कपडो का बिजनेस स्टार्ट करने से पहले आपको कपड़े से संबंधित पूरी जानकारी होना अनिवार्य है व्यवसाय कभी भी छोटा या बड़ा नहीं होता है अगर आप शुरुआत छोटे स्तर से करते हैं तब भी अच्छा है और अगर बड़े स्तर से करते हैं तो भी ठीक है इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है अगर आपके पास वह सभी तरीके हैं जो हम आपको बताने वाले हैं तो आप व्यवसाय में जल्द कामयाब हो सकेंगे |
कपड़े के बिजनेस में किन बातों का ध्यान रखें |
कपडो का बिजनेस करना बहुत ही बारीकी का कार्य है अगर आप इसे खेल समझते हैं तो हो सकता है कि आपको इसका पहले से ज्ञान हो किंतु अगर आपको इसका ज्ञान नहीं है तो मेरी आपसे यही सलाह होगी कि आपको सबसे पहले कपड़े बेचने का ज्ञान लेना बहुत जरूरी है इसलिए आपको अपने गांव कस्बे और शहर में किसी कपड़े व्यापारी के यहां दो चार महीने तक कपड़े सेल्समैन का कार्य कर लेना चाहिए आप इसे जितना अधिक समय करते हैं आपके लिए इतना अच्छा होगा क्योंकि कपड़े बेचने की बारीकियों समझने में कभी-कभी इससे भी अधिक समय लगता है |
अगर आप बिना इसकी बारीकियों को समझे व्यापार की शुरुआत करते हैं तो उससे हो सकता है आप सफल तो हो जाएं किंतु आपको सफल होने में समय बहुत अधिक लग जाए कपड़े के बिजनेस में आपको जल्दी सफल होना है तो आपको सबसे पहले इसकी बारीकियों को समझना अनिवार्य है |
कपड़े के बिजनेस की मुख्य बारीकियां क्या है |
कपड़े के बिजनेस में आपको मुख्य रूप से नीचे बताई गई बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है |
- अपना बजट फिक्स करें जैसे :- 1 लाख |
- आपको कपड़े की शुरुआत में किसी भी एक से शुरुआत करना है जैसे :- केवल साड़ी और लहंगे |
- कभी भी शुरुआत में आपको सभी आइटम से शुरुआत नहीं करना है अक्सर सभी लोग यह गलती करते हैं |
- अपने क्षेत्र में साड़ियों के अच्छे होलसेलर की तलाश करें शुरुआत में कभी भी सूरत दिल्ली या मुंबई ना जाए अक्सर ये गलती करते हैं |
- पहले खरीदी 20000 से 30000 हजार की ही करें अक्सर लोग अपने बजट 1 लाख में से एक लाख या कभी-कभी इससे भी अधिक की खरीदी कर लेते हैं |
- क्योकि बाद में ग्राहकों की जैसी डिमांड है फिर आप वह वास्तु भी खरीद सके |
- अब आप अपनी शॉप पर एक अच्छे लोकेशन पर खोलें जहां अधिक से अधिक लोगों का आना जाना रहता है |
- कपड़े का बिजनेस आप दिवाली के 1 महीने पहले या फिर जनवरी फरवरी के महीने में शुरू करें |
- आपको कपड़े की दुकान का प्रचार करना चाहिए टेंपलेट या माइक द्वारा |
- शुरुआत में आपको कपड़े में मार्जिन बहुत कम रखना चाहिए तभी आप से अधिक से अधिक कस्टमर जुड़ सकेंगे |
- शुरुआत में आपको अपना फोकस कस्टमर सेटिस्फेक्शन पर होना चाहिए ना कि अपने मुनाफे पर |
- अगर आपके कस्टमर की संख्या अधिक हो जाती है तो आप अपना थोड़ा सा मार्जिन बढ़ाकर मुनाफा 4 गुना कमा सकते हैं |
- किंतु अगर आप शुरुआत में मार्जिन अधिक रखेंगे तो आप से अधिक कस्टमर जुड़ने की संभावना कम हो जाएगी |
- कभी भी आपको अपना सामान उधार नहीं बेचना चाहिए चाहे आपका सामान पड़ा ही क्यों न रहे |
- अगर आप सुरुआत में उधारी करते है तो एक तो आप कम मार्जिन रखने के कारण अधिक कमा भी नहीं सकते तथा साथ ही आपका पैसा रुक जाने के कारण आप और अधिक वरिटी उपलब्ध करने की ख्समता नहीं रख सकोगे जो की सुरुआत में बहोत जरुरी है |
- अगर आपके पास अधिक कस्टमर नहीं होंगे तो आपके द्वारा खरीदी गई वैरायटी धीरे-धीरे पुरानी होने लगेगी तथा आपको इसे बाद में कम दाम में बेचना पड़ेगा अतः आपको बाद में भी कम मार्जिन मिलेगा |
- इससे अच्छा होगा कि आप शुरुआत में अपना मार्जिन कम रखें ताकि आप की नई नई वैरायटी जल्दी बीके तथा आप और नई नई वैरायटी उपलब्ध करा सके |
- ऐसा करने पर आपके अधिक से अधिक कस्टमर भी जुड़ेंगे और आपका माल भी जल्दी जल्दी बिकेगा और आप ऐसा करके अपनी कमाई बहुत जल्दी बढ़ा सकते हैं |
मोस्ट :- आपको शुरुआत में खरीदी करते समय यह ध्यान रखना बहुत जरूरी है कि आजकल आप जिस भी प्रकार की खरीदी कर रहे हैं जैसे साड़ी, जींस या अन्य तो उनमें लेटेस्ट वैरायटी की ग्राहक डिमांड क्या है तथा आपको वह वैरायटी ही खरीदना है ना कि ओल्ड हमने जो आपसे पहले बताया कि शुरुआत में आपको दिल्ली धमोतर नहीं जाना है उसका यही कारण है क्योंकि आपको शुरुआत में यह ज्ञान नहीं होता है कि लेटेस्ट वैरायटी ग्राहक डिमांड क्या है तथा आप जब दिल्ली या सूरत से खरीदी करने जाते हैं तो वह आपको बातों ही बातों में समझ जाते हैं नया दुकानदार है और फिर आपको ऐसी आइटम बताते हैं जो दिखने में अच्छी है किंतु उनकी ग्राहक डिमांड नहीं होती है आपको शुरुआत में सस्ते सस्ते आइटम बताते हैं या कोई 1, 2 आइटम सस्ता रेट में बता देते हैं और बाकी मैं आप से भी अधिक रेट कमा लेते हैं आप शुरुआत में इन बातों में फर्क मालूम नहीं कर सकते हैं तथा उनके चंगुल में फंस जाते हैं |
बाद में जब आप उस माल को अपनी दुकान में सेल करते हैं तब आपको पता चलता है कि यह क्या होगया क्योंकि यह हमारा पर्सनल अनुभव है हमने स्वयं ऐसे धोखे खाए हैं हमारे स्वयं कपड़े की दुकान है तथा हमने भी शुरुआत में यूट्यूब वीडियो देखकर दिल्ली से खरीदी कर आए थे खैर हमने जो धोखा खाया है हम आपसे यह सलाह देंगे कि आप इस प्रकार का दोखा ना खाए |
अंतिम शब्द :-
आज के हमारे इस आर्टिकल में हमने kapdo ka business kaise kare इस विषय पर जानकारी समझा है kapdo ka business kaise karte hain इससे संबंधित अगर आपका और कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे धन्यवाद |
faq
कपडो के बिजनेस में कितनी लागत आती है ?
kapde ke business me kitana kharcha hota hai :- अगर आप छोटे स्तर पर कपड़े का बिजनेस करना चाहते हैं तो आप 20000 से 40000 में कपड़े का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं और अगर आप बड़े स्तर से स्टार्ट करना चाहते हैं तो कम से कम 200000 से 500000 की लागत लगाना अनिवार्य है कपड़े के बिजनेस में लागत लगाने का कोई फिक्स नहीं है कि आप कितनी लागत लगा सकते हैं |
कपडो के बिजनेस की शुरुआत कैसे करें ?
आपको हमेशा कपड़े के बिजनेस की शुरुआत छोटे स्तर से करना उचित रहेगा तथा आप हमेशा कपड़े का बिजनेस किसी एक ही चीज जिसे स्टार्ट करें जैसे साड़ी लहंगे या जींस शर्ट आदि |
कपडो का बिजनेस कब शुरु करें ?
kapde ka business kab start karen :-कपड़े का बिजनेस कब स्टार्ट करना चाहिए कपड़े का बिजनेस आपको दिवाली के 1 महीने पहले या फिर जनवरी फरवरी के माह में स्टार्ट करना चाहिए ?
कपडो के बिजनेस में कितनी कमाई होती है ?
kapde ke business me kitani kamai hoti hai :-आप कपड़े के बिजनेस में 20% से 50% तक कमीशन उठा सकते हैं किंतु शुरुआत में आपको अपना मार्जिन कम रखना चाहिए ताकि आपसे अधिक से अधिक कस्टमर जुड़ सकें |
कपडो की बिक्री कैसे बढ़ाए ?
कपड़े की बिक्री बढ़ाने के लिए आपको अपना मार्जिन कम रखना चाहिए तथा आप जिस वस्तु का व्यवसाय कर रहे हैं जैसे साड़ी तो आपको उसमें नई नई वैरायटी उपलब्ध करानी चाहिए |
कपडो की दुकान में ग्राहक कैसे बढ़ाएं ?
आपको हमेशा अपने कस्टमर को सेटिस्फेक्शन करना चाहिए तथा आपको हमेशा ग्राहकों का अट्रेक्शन बनाए रखना चाहिए आपके शॉप पर जितने अधिक ग्राहक दिखेंगे आपसे उतने अधिक ग्राहक जुड़ते जाएंगे |
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
mene aapki website dekhi hai aapne bahot accha kam kiya hai