हेलो दोस्तों स्वागत है आपका हमारे एक और हिंदी में जानकारी वाले इस आर्टिकल में जहां हम जानेंगे मीशो एप से ऑर्डर कैसे किया जाता है Meesho App Se order/online shopping Kaise Karen तथा आपको हम meesho par order kaise karen, meesho par shopping kaise karen, online shopping on meesho, इस विषय पर पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप विस्तार में बताएंगे.
अगर आप मीशो से घर बैठे ऑनलाइन Saree, Kurta,Kapde Ki Khariddari करना चाहते हैं और आपको Meesho Par online Shopping Kaise Karte hain इस विषय की पूरी जानकारी नहीं है, तो आपको चिंता की कोई जरूरत नहीं है आप हमारे इस आर्टिकल में दी गई जानकारी को पढ़ने के बाद आपको Meesho App Par Order Kaise Kare इस विषय की पूरी जानकारी मिल जाएगी तथा आपको अब बिल्कुल भी परेशान होने की जरूरत नहीं है |
Contents
Meesho App Se online order/shopping Kaise Karen.
Meesho app par order/Shopping Kaise Karen :- मीशो से शॉपिंग करने के लिए सबसे पहले आपको Meesho App को अपने मोबाइल में download कर लेना है मीशो एप्प को मोबाइल में डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्प को अपने mobile number के द्वारा login करना है. मीशो एप्प को डाउनलोड करने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे .
अपने मोबाइल नंबर से मीशो एप्प में login करने के बाद आपके सामने निचे बताये गए चित्र की तरह का इंटरफ़ेस open होगा आपको अब निचे स्टेप बाय स्टेप हमारे बताये गए तरीके से अपने प्रोडक्ट का आर्डर करना है.
- आप ऊपर सर्च बॉक्स में अपने प्रोडक्ट का नाम लिखे और सर्च करे या आप निचे categories में जाये तथा आप जिस categori का प्रोडक्ट आर्डर करना चाहते है उसे select करे.
- अब आपके सामने निचे चित्र में बताये गए पेज की तरह इंटरफ़ेस open होगा आपको यहाँ ऊपर चार option देखने को मिलेंगे.
- short :-इसके उपर क्लीक करने पर आप प्रोडक्ट को अधिक रेटिंग कम तथा अधिक प्राइस या डिस्काउंट के आधार पर देख सकते है.
- categories:- यहाँ क्लीक करके आप जिस categori का सामान मांगना चाहते है वह select कर सकते है जैसे jeans, capris, jackets आदि .
- gender:- यहाँ से आप अगर लड़की के लिए प्रोडक्ट आर्डर करना चाहते है तो female सेलेक्ट कर सकते है तथा आप अगर लड़के के लिए सामान आर्डर करना चाहते है तो male सेलेक्ट कर सकते है.
- filters:- यह सबसे महत्वपूर्ण feachar है यहाँ क्लिक करके आप कई प्रकार के फ़िल्टर लगा सकते है जैसे :-color, descount, rating, size, आदि अपने अनुसार सेट कर सकते है.
- अब आपके सामने जो प्रोडक्ट दिखाए जायेंगे उनमे से आपको अपनी पसंद का प्रोडक्ट को select कर लेना है.
- प्रोडक्ट को select करने के बाद आपको उस प्रोडक्ट से संबधित जानकारी चेक कर लेना है तथा निचे buy now पर क्लिक करना है.
- अब आपको आगे अपना डेलिवरी एड्रेस देना होगा इसके लिए आपको add new address पर क्लिक करके अपने address की जानकारी देना होगा.
- अपना एड्रेस देने के बाद आपको save address and continew पर click करना होगा.
- अब आपको पेमेंट करने के लिए पेमेंट का आप्शन select करना होगा जिसमे आप creadit card, debite card, upi या cash on delivery ka option select कर सकते है.
- अब आपके सामने आपके द्वारा आर्डर किए गए प्रोडक्ट की पूरी जानकारी ओपन हो जाएगी जिसमें आपको आपके द्वारा दिए गए जानकारी की ठीक से चेक कर लेना है आपके प्रोडक्ट तथा क्वांटिटी और आपके द्वारा दिए गए एड्रेस के बारे में आप एक बार कंफर्म कर ले अगर इनमें से आपको कहीं कोई गड़बड़ी दिखाई देती है तो आप इसे तुरंत पीछे के स्टेप में जाकर सही कर सकते हैं.
- जैसे ही आप पेमेंट करने की प्रक्रिया पूरा करते है तो आपका प्रोडक्ट मीशो द्वारा आपके द्वारा दिए गए पते पर तिन से सात दिनों के अन्दर भेज दिया जाता है.
Not :- Meesho Per Order करने से पहले अगर आपके पास किसी प्रोडक्ट की फोटो है तो आप उस प्रोडक्ट को फोटो सर्च बॉक्स में एक साइड में आपको Camera का Option दिखाई दे रहा होगा आप उसपर क्लिक करके अपने Gallary से फोटो को सिलेक्ट करके भी आप प्रोडक्ट को सर्च कर सकते हैं.
अगर आप Meesho Se Product Sell करवाना चाहते हैं तो आपको मीशो में अपने कस्टमर का एड्रेस दे सकते हैं तथा अगर आप अपना कमीशन फिक्स करना चाहते हैं तो मीशो द्वारा आपको कमीशन डायरेक्टर आपके अकाउंट में पहुंचा दिया जाएगा |
meesho app par order kaise cancel kare.
how to return on meesho:- अगर आप किसी कारण से मीशो से आर्डर किये गए प्रोडक्ट को वापस करना चाहते है तो आप मीशो एप्प के द्वारा आशानी से अपने आर्डर को कैंसिल कर सकते है.
मीशो से प्रोडक्ट को cansile करने के लिए आपको कुछ सामान्य प्रोसेस के द्वारा आशानी से अपने द्वारा मंगाए गए प्रोडक्ट को आप return कर सकते है अपने प्रोडक्ट को return करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे.
- मीशो एप्प को open करने पर जो पेज open होगा उसमे सबसे निचे आपको home, categories, order, community, account ये पाच option होंगे जिनमे से आपको आर्डर के ऊपर क्लीक करना होगा.
- अब आपके सामने आपके द्वारा मीशो एप्प पे किये गए आर्डर की लिस्ट open हो जाएगी.
- आपको इस लिस्ट में से उस प्रोडक्ट को select कर लेना है जिसे आप कैंसिल करना चाहते है.
- अब निचे स्क्रॉल करने पर आपको cancel thise order का option मिलेगा आपको यहाँ क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप cancel my order पर क्लिक करेंगे मीशो द्वारा आपका आर्डर cancel कर दिया जायेगा.
पूरी जानकारी यहाँ पढ़े :- मीशो आर्डर कैंसिल कैसे करे
पूरी जानकारी के लिए हमारी यह जानकारी पढ़े:- मीशो पर आर्डर कैसे कैंसिल करें.
निष्कर्ष :- meesho app se order/shopping kaise kare.
आज के हमारे इस आर्टिकल Meesho app se shopping Kaise Karen में हमने आपको Meesho App Per Online Shopping Kaise Karen करने संबंधित जानकारी विस्तार में बताने की कोशिश की है अगर आपका और भी को किसी प्रकार से सवाल है तो आप हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे |
Meesho App Mein Online order Kaise Karen.
मीशो से ऑनलाइन शॉपिंग करने के बारे में हमारे इस आर्टिकल में विस्तार से बताया गया है आप इसे पूरा पढ़ें हमें विश्वास है आप को जानकारी संतुष्टि पूर्वक लगेगी.
मीशो कैश ऑन डिलीवरी से पैसे वापस करता है ?
अगर आप मीशो में Cash On Delivery के माध्यम से प्रोडक्ट मंगवाते हैं तो प्रोडक्ट आपके पास आने के बाद ही आपको Payment करना होता है अतः आप पहले Product को चेक कर ले अपने जिस प्रोडक्ट को मंगवाया है क्या वही है |
मीशो क्या है ?
मीशो एक Online Shopping तथा Selling Company है जिससे आप घर बैठे प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं तथा प्रोडक्ट को ऑनलाइन सेलिंग करके पैसे भी कमा सकते हैं |
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
Display Attraction
mene dekha hai aap bahot badiya kar rahe hai bhanu pratap singh ji
very useful article, thank you for sharing.
thanks brother