meesho par id kaise banaye:- नमस्कार दोस्तों आज के लेख में हम आपको meesho par account kaise banaye (मीशो पर अपनी आईडी कैसे बनाये) और meesho par apna account बनाने का सही तरीका क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में स्टेप बाय स्टेप बताने वाले है जिसे पढ़कर आप भी आसानी से meesho app ki id बनाना सिख जायेंगे |
आजकल ऑनलाइन का जमाना है सभी चीजे ऑनलाइन मिलती है online सामान खरीदने के लिए हमें किसी न किसी apps का उपयोग करना पड़ता है आजकल ऑनलाइन खरीदारी करने के प्ले स्टोर पर आपको ऐसे कई app उपलब्ध है जिनके माध्यम से आप घर बैठे सामान मंगवा सकते है किन्तु इन apps से सामान मंगाने के लिए आपको अपना आईडी /अकाउंट बनाना पड़ता है एक बार आप किसी भी एप पर अपना खाता खोल लेते है तो फिर आपको उस app pe आर्डर करने में किसी भी तरह से समस्या नहीं होती है |
आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको meesho me account/id kaise banate hain इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में बताने वाले है जिसे पढ़ने के बाद आपको meesho pe apna account कैसे बनाया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी और आप भी मीशो पर अपना खाता create कर सकते है | तो चलिए अब हम जान लेते है की meesho app ki id kaise banti hain.
Contents
meesho par account/id kaise open kare in hindi 2022.
यदि आप मीशो द्वारा कोई प्रोडक्ट आर्डर करना चाहते है और मीशो से प्रोडक्ट आर्डर करते समय आपसे meesho me id बनाने के लिए कहा जाता है तो आप हमारे द्वारा निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना मीशो अकाउंट बना सकते है .
meesho में आईडी खोलने के लिए यह स्टेप फॉलो करे.
(1) अपने मोबाइल में मीशो एप्प को open करे.
(2) यदि आपके फ़ोन में यह अप्प नहीं है तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड कर ले.
(3) मिशो एप को ओपन करने पर सबसे पहले आपको अपना gander सेलेक्ट कर लेना है.
(4) अब आपके सामने मिशो के प्रोडक्ट देखने को मिलेंगे आपको निचे account आप्शन देखने को मिलेगा
उसपर क्लिक करे.
(5) अब जो पेज open होगा यहाँ सबसे ऊपर sign up पर क्लिक करे.
(6) अब आपके सामने आपका मोबाइल नंबर होगा जो आपके मोबाइल में है.
नोट:-यदि आप मिशो पर इसी नंबर से लॉगइन करना चाहते है तो निचे continue पर क्लिक करे.यदि आप कोई अन्य मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करना चाहते है तो निचे use another mobile number पर क्लिक करे और अपना मोबाइल नंबर इंटर करने के बाद send otp पर क्लिक करें .
(7) अब आपने जो मोबाइल नंबर दिया है उसे verrify करने के लिए आपके मोबाइल पर otp प्राप्त होगा. यह 6 अंको का otp आपको यहाँ इंटर करना है और verify पर क्लिक करना है.
(8) आपका मोबाइल नंबर verify होने के बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे सबसे ऊपर edit profile पर क्लिक करे. अब आपको अपने बारे में जानकारी भरना है जैसा निचे step by step बताया गया है.
- add picher :- यहाँ क्लिक करके आप apna profile फोटो सेट कर सकते है. यहाँ क्लिक करने पर आपको दो आप्शन देखने को मिलेंगे camera ; gallery.
- camera :- यहाँ क्लिक करके आप अपनी लाइव फोटो खीचकर profile सेट कर सकते है.
- gallery :- यहाँ क्लिक करके आप अपमे मोबाइल की gallery से अपनी कोई फोटो सेट कर सकते है.
- full name :- यहाँ आपको अपना पूरा नाम लिखना है.
- email id :-यदि आपके पास email एड्रेस है तो यहाँ अपना email एड्रेस डाले .
- gender :-यदि आप पुरुष है तो male select करे और महिला है तो female सेलेक्ट करे.
- language spoken :-यहाँ आप जो भाषा बोलते है उसे सेलेक्ट करे .
- occution :-यहाँ आप जो काम करते है वह सेलेक्ट करे यदि कुछ नहीं करते है तो other सेलेक्ट करे .
- about me :-यहाँ अपने बारे में 500 वर्ड तक जानकारी लिख सकते है.
- my business name :-यहाँ अपने बिज़नस के विषय में बताये यदि आपका कोई बिज़नस है तो .
- pin code :-यहाँ अपने एरिया pin code इंटर करे .
- city :-यहाँ अपने नजदीकी सहर का name लिखे .
- state :-यहाँ अपने राज्य को चुने .
(9) बताये गए स्टेप को पूरा करने के बाद सबसे निचे save पर क्लिक करे जिससे यह जानकारी हमेशा के लिए सुरक्षित की जा सके.
अब मीशो में आपका अकाउंट तयार है आप इसका इस्तेमाल करके शौपिंग कर सकते है.
अपने मोबाइल में मीशो एप्प को अभी डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे |
यह भी पढ़े :- मीशो पर शौपिंग कैसे करें
मीशो में अपना अकाउंट create करने के विषय में पूछे जाने वाले प्रश्न
प्रश्न:-क्या मीशो पर अकाउंट बनाना अनिवार्य है .
उत्तर:-जी हा यदि आप मीशो एप्प से shopping करते है तो यहाँ पर shopping करने के लिए आपको मीशो में अपना अकाउंट बनाना अनिवार्य है .
प्रश्न:-मीशो अकाउंट बनाते समय बैंक डिटेल देना अनिवार्य है .
उत्तर:-जी नहीं यदि आप अपनी बैंक डिटेल नहीं देना चाहते है तो यह अनिवार्य नहीं है .
प्रश्न:-क्या मीशो app शुरक्षित है .
उत्तर:-हा यह app बिलकुल सुरक्षित है आप बिना किसी संका के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
निष्कर्ष :-
आज के हमारे इस आर्टिकल में आपने सिखा meesho par account kaise banaye और meesho ki id kaise banti hain उम्मीद करता हु की आपको हमारी इस जानकारी से मदद मिली होगी .
मीशो अकाउंट के सम्बन्ध में यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट के माध्यम से पूछ सकते है इस आर्टिकल को पूरा पढने के लिए धन्यवाद |
अगर आपको हमारी जानकारी पसंद आई है तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ shaire करे ताकि वे भी meesho par account kaise banate hain इसके बारे में जानकरी प्राप्त कर सके आपको हमारी जानकारी कैसी लगी आप हमें कमेन्ट करके जरुर बताये.