नमस्कार स्वागत है आपका हमारे हिंदी ब्लॉग पर जहा आज हम आपको meesho se order cancel kaise kare in hindi इस विषय पर जानकारी देने वाले है दोस्त अगर आपने मीशो से कोई सामान आर्डर किया है तथा आप उस आर्डर को किसी कारण से कैंसिल करना चाहते है तो आज में आपको बताउंगा की meesho par order cancel kaise karte hain आज में आपको meesho app se order cancel kaise karen इस विषय पर पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने वाला हु. आप यह जानकारी पड़ने के बाद आसानी से meesho par apna order cancil कर सकते है.
अगर आप मीशो एप्प से शोपिंग करते है या मीशो द्वारा शॉपिंग करना चाहते है तथा आपको meesho app se shopping kaise karte hain इसके बारे में अधिक जानकारी नहीं है तो आप हमारे पिछले आर्टिकल को पढ़े जहा हमने meesho app se shopping kaise karen इस विषय पर पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक बताई है अभी पढ़ने के लिए यहाँ क्लीक करे meesho shopping kaise kare.
Contents
meesho se order cancel kaise kare.
मीशो एप्प पर शॉपिंग करना जितना आशान है meesho se order cancal karna उससे भी अधिक आसान है आप हमारे द्वारा बताये जाने वाले सिंपल स्टेप को फॉलो करके मीशो से अपना आर्डर आशानी से कैंसिल कर सकते हैं. मीशो पर अपना आर्डर कैंसिल करने के लिए आप निचे बताये गए हमारे साधारण स्टेप को फॉलो करे.
मीशो एप्प को अपने मोबाइल में डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे.
meesho se order cancel kaise karte hain.
how to return on meesho:- मीशो से प्रोडक्ट को cansile करने के लिए आपको कुछ सामान्य प्रोसेस के द्वारा आशानी से अपने द्वारा मंगाए गए प्रोडक्ट को आप return कर सकते है अपने प्रोडक्ट को return करने के लिए इन स्टेप को फॉलो करे.
- अपने मोबाइल में मीशो एप्प को open करे.
- मीशो एप्प को open करने पर जो पेज open होगा उसमे सबसे निचे आपको home, categories, order, community, account ये पाच option होंगे जिनमे से आपको आर्डर के ऊपर क्लीक करना होगा.
- अब आपके सामने आपके द्वारा मीशो एप्प पे किये गए आर्डर की लिस्ट open हो जाएगी.
- आपको इस लिस्ट में से उस प्रोडक्ट को select कर लेना है जिसे आप कैंसिल करना चाहते है.
- प्रोडक्ट कैसल करने का कारण चुने.
- अब निचे स्क्रॉल करने पर आपको cancel thise order का option मिलेगा आपको यहाँ क्लिक करना होगा.
- जैसे ही आप cancel my order पर क्लिक करेंगे मीशो द्वारा आपका आर्डर cancel कर दिया जायेगा.
नोट:- अगर आप मीशो से आर्डर करने के बाद आपका प्रोडक्ट मीशो द्वारा आपके द्वारा दिए गए एड्रेस पर भेज दिया जाता है और आपका प्रोडक्ट आपके पास नहीं पंहुचा है तथा आप आर्डर कैंसिल करना चाहते है तो आप यहाँ से अपना आर्डर कैंसिल नहीं कर सकते है इस स्थती में जब प्रोडक्ट आपके पास पहुचता है तब आप उस प्रोडक्ट को अस्वीकार कर सकते है तथा आपको प्रोडक्ट अस्वीकार करने का करण बताना होगा आर्डर स्वत कैंसिल कर दिया जाएगा.
faq
मीशो पर ऑर्डर कैंसिल करने पर कोई चार्ज या शुल्क लगता है ?
नहीं मीशो पर आर्डर कैंसिल करना निशुल्क है आपसे इसके लिए कोई चार्ज नहीं लिया जाता है.
meesho se shipped order kaise cancel karen.
अगर मीशो द्वारा आपका आर्डर शिप हो चूका है तो आप अपना आर्डर कैंसिल नहीं कर सकते है इस स्थाती में जब डिलीवरी बाय आपका प्रोडक्ट घर लेकर आता है तब आप उसे अस्वीकार कर सकते है.
निष्कर्ष :-
आज के हमारे इस आर्टिकल meesho se order cancel kaise kare में हमने जाना है की मीशो से आर्डर कैसे कैंसिल करते है मीशो से आर्डर cancel करने से सम्बंधित आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है में आपके सवाल का जवाब देने की कोशिस करुँगा धन्यवाद |