paypal ki id/account kaise banaye? बड़ी ही आसानी से PayPal अकाउंट बनाकर वेरीफाई करें, जाने पूरी जानकारी हिंदी में.
हेलो दोस्तों, इस बेस्ट हिंदी ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज हम आपको paypal me account kaise banaye. इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार से step by step देने वाले हैं। इसलिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।
PayPal एक ऐसी ऑनलाइन सर्विस हे. जिसमे दुनिया भर के किसी भी देश में ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर कर सकते हैं. तथा रिसीव कर सकते हैं. तथा बिजनेसमैन भी पेमेंट सेंड एंड रिसीव करने के लिए इस सर्विस का उपयोग करते हैं। इसके अलावा कोई भी इसको यूज़ use कर सकता है. जिसको इसकी जरूरत है। बस सिर्फ हमको PayPal account create करना आना चाहिए।
अगर आप कोई ऑनलाइन काम करके पैसे कमाते हो तो उन पैसों को अपने बैंक अकाउंट में डलवाने के लिए आपको पेपल जैसी भरोसेमंद सर्विस की जरूरत होगी. इस वेबसाइट की मदद से हम दुनिया भर के किसी भी देश की पेमेंट को प्राप्त कर सकते हैं,किसी भी करेंसी में. तथा उस करेंसी को अपने देश की करेंसी में बदलकर अपने बैंक खाते में आसानी से ले सकते हैं।
Contents
paypal account kaise banaye.
PayPal Account banane mein kya-kya lagta hai.
• जीमेल आईडी (Gmail ID).
• बैंक अकाउंट नंबर (bank account number).
• क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड (credit card/debit card).
• पैन कार्ड (PAN card).
• मोबाइल नंबर (mobile number).
तो हमने आपको यह भी बता दिया कि PayPal account banane ke liye kya kya chahiye hota he. पेपल अकाउंट बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए होता है। यहां गवर्नमेंट अप्रूव्ड कुछ चीजों की आवश्यकता होती है. जो हमने आपको बता दी है. जिनका इस्तेमाल करके paypal account की ID बड़ी ही आसानी से बना सकते हैं. तो चलिए अब हम विस्तार से जाने कि (भारत) India मैं paypal account kaise banate hai.
अगर हम इंडिया में पैसे ट्रांसफर करते हैं. तो हमें किसी प्रकार के third party application की जरूरत नहीं पड़ती और हम बिल्कुल सिंपल तरीके से बैंक अकाउंट में पैसे की लेन देन कर सकते हैं. लेकिन जब किसी दूसरे देशों से पैसे ट्रांसफर करने की बात आती है तो हमें एक third party application की अपेक्षा होती है. जिसकी हेल्प से हम उस करेंसी को अपने देश की करेंसी में बदलकर अपने bank account me withdraw कर सकते हैं. और इस ट्रांजैक्शन के ऊपर PayPal भी यही काम करता है. तथा इसकी मदद से online shopping कर सकते हैं।
पेपल अकाउंट बनाने का तरीका हिंदी में 2022.
(1). सबसे पहले PayPal कि वेबसाइट पर जाएं और signup पर क्लिक करें।
(2). उसके बाद आपके सामने अगला पेज खुलेगा. जिसमें आपको कुछ information भरनी है. जैसे-country name, email address, password, तथा re-enter password यह सब बॉक्स में लिखने के बाद Continue पर क्लिक करें।
(3). फिर उसके बाद आपके सामने एक और पेज ओपन होगा. यहां आपको सारी इनफार्मेशन भरनी होगी जैसे- आपका पूरा नाम, डेट ऑफ बर्थ में जन्मतिथि, देश का नाम, तथा आधार कार्ड में लिखे पते को एड्रेस के बॉक्स में लिखें, town/city का चयन करें जिस स्टेट में आप रहते हैं, पिन कोड डाले, तथा मोबाइल नंबर डाले और सभी डिटेल सही-सही देखकर I agree को टच करके agree and create account पर क्लिक करें।
(4). अब आपका अकाउंट बन जाएगा, इसके बाद आपको डेबिट/क्रेडिट कार्ड जोड़ने को कहा जाएगा. अगर आप चाहे तो इसे बाद में भी जोड़ सकते हैं! अभी आपको बैंक खाता भी जोड़ना है. तो आप इन सब कार्ड्स को बाद में पेपाल से लिंक कर सकते हो. इसलिए आपको i’ll link my card later पर क्लिक कर देना है।
(5). क्लिक करने के बाद PayPal account बन जाएगा. तथा आपको your new PayPal account has been create करके एक मैसेज आएगा. परंतु आपका पेपल अकाउंट अभी पूरी तरह नहीं बना है. क्योंकि अभी आपको बैंक खाता तथा डेबिट कार्ड जोड़ना बाकी है. इनको लिंक करने के लिए आप paypal अकाउंट के डेशबोर्ड में जाएं।तथा go to your account पर क्लिक कर दें।
Paypal dashboard mein kya kya add karna hai.
• डेबिट कार्ड.
• बैंक अकाउंट.
• इसके अलावा मोबाइल नंबर व जीमेल आईडी को कंफर्म कर लेना है.
PayPal account के डैशबोर्ड में आने के बाद निम्न प्रकार से बाकी चीजों को ऐड कर लेना है।
डेबिट कार्ड को PayPal account से लिंक कैसे करें.
आप अगर किसी को पेपाल सर्विस से पैसे देना चाहते हो तो आपको PayPal account से डेबिट कार्ड को लिंक करना पड़ता है. तभी आप उसे money transfer कर सकते हो. अगर आपको पैसे send नहीं करने हैं. सिर्फ रिसीव करने हैं. तो आपको कार्ड से लिंक करने की कोई आवश्यकता नहीं है. तो चलिए विस्तार से समझते हैं की क्रेडिट/डेबिट कार्ड को कैसे जोड़ा जाता है।
(1). Link debit or credit card पर क्लिक करें।
(2). Debit वाले ऑप्शन का चयन करना है।
(3). Card type का चयन करें. जैसे-Visa, American express, discover, Master Card.
(4). Card number का इंटर करें।
(5). Expiry date तथा CVV फील कर ले। जो कार्ड में लिखा होगा.
(6). Save पर क्लिक कर दें.
PayPal account डेबीट कार्ड से लिंक हो जाएगा.
GMail ID को PayPal account से कैसे एड करें.
जैसे ही आप जीमेल कंफर्म करेंगे तो आप पेपाल जीमेल आईडी में कन्फर्म लिंक सेंड करेगा। आपको वहां कन्फर्म कर देना है। तथा अपने paypal पेज को रिफ्रेश कर देना है। जीमेल आईडी कंफर्म हो जाएगा।
Mobile number ko paypal account me kaise jode?
मोबाइल नंबर को कंफर्म करने के लिए कंफर्म मोबाइल नंबर पर टैप करें. अब एक नया पेज खुलेगा उसमें मोबाइल नंबर लिखना है तथा कंफर्म कर देना है. अब मोबाइल पर OTP आएगा उसे पेपल account मैं लिख कर कंफर्म कर दें. आपका मोबाइल नंबर भी कंफर्म हो जाएगा।
Bank account ko paypal account se link kaise karen 2022 me.
बैंक अकाउंट को पेपाल अकाउंट से जुड़ने के लिए आपको अपना अकाउंट नंबर लिख देना है, और IFSC कोड लिखकर continue पर क्लिक कर देना है. अब पेपल आपके बैंक खाते में 1-2 रुपए डालेगा जो 4 से 6 दिन में आपके अकाउंट में आएंगे, उन पैसों को PayPal account मैं कंफर्म कर देना है।
ये पैसे आपके बैंक अकाउंट में तभी आएंगे जब आपका pan card PayPal से जुड़ा होगा. तो चलिए जानते हैं. पैन कार्ड को पेपल अकाउंट से कैसे जोड़ते हैं.
PayPal account ko pan card se link kaise karen.
पैन कार्ड को पेपल से लिंक करने के लिए पेपल अकाउंट की सेटिंग में जाकर personal identity वाले ऑप्शन पर जाकर पैन कार्ड में दी गई जानकारी को सही से भर देना है. और submit पर क्लिक कर देना है. अब आपका PayPal Account Pan card से जुड़ जाएगा!
Notice- अगर अपने सभी कार्ड्स को PayPal से लिंग कर दिया है. तो डेशबोर्ड पर ग्रीन टिक हो जाएंगे. मतलब आपका पेपल अकाउंट successfully बन चुका है। अब आप इससे किसी को भी पैसे आसानी से Send & receive कर सकते हैं।
PayPal से संबंधित कुछ सवाल.
- क्या PayPal से पैसे कमाए जा सकते है?
उत्तर. हां, पेपाल से पैसे कमा सकते है। आप refere and earn program से पैसे कमा सकते हो। यहां एक दोस्त को रेफर करने पर ₹400 प्राप्त होते हैं. - पेपल अकाउंट क्या होता है?
उत्तर. पेपल अकाउंट एक digital wallet हे। यह पैसे भेजने तथा निकालने का काम करता है।और इससे दुनिया में कही भी आसानी के साथ ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं. - PayPal account किसे बनाना चाहिए?
उत्तर. इसे कोई भी बना सकते हे इससे पैसे निकालने और भेजने में आसानी होती हैं। अगर आप ऑनलाइन Earning करते हो तो आप paypal अकाउंट बना सकते हो.
निष्कर्ष-
आशा करते हैं, आपको यह आर्टिकल paypal par account kaise banaye पसंद आया होगा। हमने PayPal से संबंधित जानकारी को पूरी तरह और विस्तार से समझाने की पूरी कोशिश की हैं। तथा पेपाल से संबंधी आपके सारे सवालों के जवाब हमने इस लेख मे दिए हैं। अगर आपको यह लेख तथा इसमें लिखी जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तो में शेयर जरूर करें.