phonepe me upi id kaise banaye:- नमस्कार दोस्तों अगर आप phonepe id kaise banaye इस विषय पर जानकारी चाहते है तो आज हम आपको इस लेख में phone pe account kaise create karte hai और phonepe me bank khata kaise add kare तथा phonepe me upi id kaise banate hai इस विषय पर आज हम आपको इस आर्टिकल में पूरी जानकारी step by step विस्तार में देने वाले है.
फोनपे अकाउंट बनाना बहोत आशान तथा सरल है आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके से बहोत ही आशानी से अपने मोबाइल में नया फ़ोन पे खाता बना सकते है तथा पैसे ट्रांसफर और मोबाइल रिचार्ज तथा बिल भुगतान कर सकते है.
phonepe के माध्यम से आप पैसे की लेनदेन से लेकर मोबाइल रिचार्ज, बिल भुगतान, टिकेट बुकिंग, शौपिंग तथा कई तरह के कार्य आप अपने घर बैठे कर सकते है और अपने समय तथा पैसे की बचत भी कर सकते है. तो चलिए हम इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में जानते है की हमें phonepe अकाउंट बनाने के लिए किन चीजो की जरुरत होगी तथा phonepe id बनाते समय हमें किन बातो को ध्यान रखना है.
Contents
phonepe id kaise banaye in hindi 2022 me.
फोनेपे आईडी बनाना बहोत आशान है आप निचे बताये गए स्टेप को फॉलो करके आशानी से फोनेपे में अपनी आईडी बना सकते है किन्तु सबसे पहले हम जान लेते है की फोनेपे पर आईडी बनाने के लिए हमें किन किन चीजो की आवश्यकता होगी.
phonepe id बनाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स .
1 बैंक अकाउंट.
2 डेबिट कार्ड.
3 बैंक के साथ लिंक मोबाइल नंबर.
नोट :- जिस मोबाइल में फोनेपे आईडी बनाना चाहते है उसमे वह सिम कार्ड होना चाहिए जो आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है.
फोनेपे में अपना अकाउंट बनाने के लिए इन step को follow करे.
- अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से phonepe apps को डाउनलोड करे.
- अब आपको अपना वह मोबाइल नंबर इंटर करना है जो आपके बैंक अकाउंट से लिंक हो.
- आपके मोबाइल पर otp आएगा इसे इंटर करे.
- अब आपको अपना पूरा नाम इंटर करना है.
- फिर आपको 4 अंको का पासवर्ड इंटर करना है.
- अब निचे continue पर क्लिक करे.
ध्यानदे :- कभी कभी otp स्वत ही वेरीफाई हो जाता है तथा कभी आपको इसे मैनुअली भी इंटर करना पढ सकता है तथा अगर आपके मोबाइल में बैलेंस नहीं है तो otp नहीं आएगा.
इतना करने पर आपका फोनेपे अकाउंट बन जायेगा अब हम फोनेपे में बैंक अकाउंट कैसे ऐड करते है इसके बारे में जानेंगे तो चलिए समझते है की फोने पे पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े.
phonepe me bank account kaise jode.
अपने फोनेपे से बैंक अकाउंट को लिंक करने के लिए आप निचे बताये गए हमारे यह step follow करे.
1 अपने मोबाइल में फोनेपे एप्प को ओपन करे.
2 अब आपके सामने ऐड बैंक अकाउंट का आप्शन होगा या निचे my money का आप्शन देखने को मिलेगा यहाँ क्लिक करे.
3 अब आपको सबसे ऊपर बैंक अकाउंट का आप्शन देखने को मिलेगा जहा सामने add account पर क्लिक करे.
4 अब आपके सामने बैंक की लिस्ट होगी इसमें से आपका अकाउंट जिस बैंक में है आपको यहाँ उस बैंक को select कर लेना है.
5 अब मोबाइल नंबर verify करने के लिए आपको उस सिम को select करना है जिसका नंबर आपने अपने बैंक अकाउंट के साथ लिंक कर रखा है.
6 आपके मोबाइल नंबर से जुड़े उस बैंक का अकाउंट verify हो जायेगा तो आपको आपका अकाउंट add करने के लिए निचे proceed to add पर क्लिक करना है.
7 आपके सामने डेबिट कार्ड डिटेल का आप्शन देखने को मिलेगा जहा आपको अपने उस बैंक के डेबिट कार्ड का लास्ट 6 डिजिट इंटर करना है और expiry date & month इंटर करना है.
8 अब आपके मोबाइल पर otp प्राप्त होगा आपको यहाँ इंटर करना है.
9 अब आपको अपना upi pin set करने के लिए set upi pin बनाना है जो आपको याद रह सके.
नोट :- सभी प्रकार की वित्तीय लेनदेन के लिए आपको यह upi pin नंबर इंटर करना पड़ेगा इसलिए आप upi pin ऐसे बनाये जो आपको याद रह सके किन्तु कोई और इसका अनुमान नहीं लगा सके.
10 confirm upi pin में आपको अपना upi pin conform करने के लिए दोबारा इंटर करना है.
अब आपका upi id क्रिएट हो जायेगा जिसे आप अपने फोनपे एप्प में my upi id पर क्लिक करके आप इसे देख सकते है .
phone pe upi id बनाने का क्या फायदा है .
phonepe upi id बनाने के फायदे :-
1 आप सभी प्रकार की बैंक लेनदेन को घर बैठे कर सकते है .
2 आप घर बैठे मोबाइल रिचार्ज , बिजली बिल का भुगतान , dth रिचार्ज आदि कार्य कर सकते है.
3 रेल टिकेट तथा बस टिकेट बुक कर सकते है.
4 लोन की क़िस्त जमा कर सकते है.
5 कैशलेस होने के कारन वित्तीय जोखिम कम होता है.
इन्हें भी पढ़े :-
- Meesho App Se order/shopping Kaise Karen in hindi 2022पूरी जानकारी विस्तार में स्टेप बाय स्टेप जाने.
- meesho par apna account/id Kaise banaye in hindi 2022 mein.
- 2022 me ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाते हैं?पूरी जानकारी हिंदी में |
- रोज ₹ 500 कैसे कमाए. 1 दिन में ₹ 500 कैसे कमाए ?
- phonepe id kaise banaye.पूरी जानकारी विस्तार से जाने हिंदी में 2022.
faq:-
1 क्या phonepe account बनाने के लिए एटीएम होना अनिवार्य है ?
जी हाँ phonepe में अपना upi id बनाने के लिए आपके पास एटीएम कार्ड होना अनिवार्य है बिना एटीएम के आप किसी भी एप में अपना upi id क्रिएट नहीं कर सकते है.
2 फोनपे के माध्यम से पैसे की लेनदेन करना सुरक्षित है ?
जी हाँ फोनेपे के माद्यम से पैसे की लेनदेन करना बिलकुल सुरक्षित है भारत में करोडो लोग फोनपे के द्वारा प्रतिदिन लाखो रुपयों की लेनदेन करते है.
निष्कर्ष :-
phonpe id kaise banaye :- हमारे आज के इस आर्टिकल में हमने phonpe ki upi id kaise banai jaati hai इसके बारे में विस्तार से जाना है phonepe id बनाना बहोत आसान है तथा आप हमारे द्वारा बताये गये तरीके से आशानी से अपनी phonepe id बना सकते है अगर आपको अपना phonpe me upi id बनाने में किसी प्रकार से कोई समस्या है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा की phonepe me upi id kaise banaye और आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है धन्यवाद |