phonepe se recharge kaise karen.

phonepe recharge kaise kare:-हेलो दोस्तों नमस्कार क्या आप फोनेपे एप का उपयोग करते हैं तथा आप phonepe se recharge kaise karen फोन पर से रिचार्ज कैसे करें इस विषय पर जानकारी चाहते हैं तो आज हम आपको phonepe per mobile recharge kaise kiya jata hain इस विषय पर आपको पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप विस्तार में बताने वाले हैं जिसे पढ़ने के बाद आप आसानी से अपने फोनपे वॉलेट से फोन रिचार्ज करना सीख सकते हैं |

आगे बढ़ने से पहले मैं आपको बता दूं कि फोन पे एप से मोबाइल रिचार्ज करने के लिए आपके मोबाइल में यह एप्स होना अनिवार्य है अगर आपके मोबाइल फोन में फोन पर ऐप्स उपलब्ध नहीं है तो आपको यह ऐप प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है तथा अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लेना है |

नोट:- फोनपे ऐप से रिचार्ज करने के लिए आपके फोन पर वॉलेट में पैसे होना चाहिए अगर आपके फोनपे वॉलेट में पैसे नहीं है तो आप किसी अन्य व्यक्ति द्वारा अपने फोन पर वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते हैं |

किंतु अगर आपके पास एक bank account है तथा आपके पास अपने बैंक द्वारा एटीएम प्राप्त है तो आप सीधे इस बैंक अकाउंट को अपने phonepe se link कर सकते हैं और सभी प्रकार की लेनदेन फोन पर ऐप द्वारा सीधे बैंक से कर सकते हैं |

Contents

phonepe se recharge kaise karen.फोन पे से रिचार्ज कैसे करें

फोन पर मोबाइल रिचार्ज करना बहुत आसान है आपको अपने phonepe apps se recharge करने के लिए अपने मोबाइल में फोनपे ऐप को ओपन करना होगा आपके सामने जो पेज ओपन होगा वह नीचे दिखाया गया है जिसमें हमने मोबाइल रिचार्ज ऑप्शन के ऊपर रेड सर्कल बनाया है आपको यहां पर क्लिक करना होगा.

Phone pe recharge kaise kiya jata hai

जैसे ही आप मोबाइल रिचार्ज ऑप्शन के ऊपर क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको मोबाइल नंबर इंटर करना होगा याद रखें कि आप यहां वही मोबाइल नंबर डाले जिस पर आप रिचार्ज करना चाहते हैं.

Phonepe recharge

आप जैसे ही अपना 10 अंकों का मोबाइल नंबर टाइप करेंगे तो आपके सामने नया पेज ओपन होगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है.

आपको अपने मोबाइल ऑपरेटर कंपनी सिलेक्ट करना होगा तथा अपना स्टेट सिलेक्ट करना होगा आमतौर पर यह बाय डिफॉल्ट सेट रहता है किंतु कुछ केस में यह गलत दिखाता है तो आपको यहां सही operetore तथा satate को सिलेक्ट करना होगा.

नीचे आपके सामने कुछ popular plan दिखाई देंगे जिसमें प्लान की वैधता तथा उस प्लान में आपको क्या-क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी इसकी पूरी जानकारी उपलब्ध होगी इसकी पूरी जानकारी दी होती है आपको इसमें से अपने रिचार्ज प्लान को सिलेक्ट कर लेना है.
आप साइड में उपलब्ध अन्य मेंन्यू का उपयोग करके data pack, cricket plan, annual pack, all plan सभी प्रकार के रिचार्ज कर सकते हैं.
अब आपके सामने पेमेंट का ऑप्शन होगा आप जिस माध्यम से पेमेंट करना चाहते हैं उसे सिलेक्ट करें जैसे फोन पर वॉलेट bhim upi डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या हम यहां भीम यूपीआई का सिलेक्ट कर लेते हैं तथा नीचे recharge now पर क्लिक करें.

bhim upi se mobile recharge

अब आपको यहां अपना यूपीआई पिन नंबर इंटर करना होगा जैसे ही आप upi pin number enter करेंगे तो आपका मोबाइल रिचार्ज सफलतापूर्वक हो जाएगा.

फ़ोन पे से रिचार्ज करने का फायदा.

phonepe app se recharge karne ke fayde की अगर हम बात करे तो आपको यहाँ से रिचार्ज करने के लिए अलग से किसी भी प्रकार का चार्ज नहीं लिया जाता है तथा आप अपने मोबाइल से जब चाहे तब रिचार्ज कर सकते है तथा आप किसी अन्य लोगो के रिचार्ज करके पैसे भी कमा सकते है |

फ़ोन पे से रिचार्ज करने का नुकसान

phonepe app se recharge karne ke nuksan की बात करे तो आप इसके द्वारा मोबाइल रिचार्ज करने का आपको किसी भी प्रकार से कोई नुकसान नहीं होता है.

FAQ

क्या हम फोन पर वॉलेट से फोन रिचार्ज कर सकते हैं ?

जी हां आप बिल्कुल अपने फोन पर वॉलेट से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए आपके वॉलेट में पैसे होना चाहिए आप चाहें तो अपने बैंक से फोन पर वॉलेट में पैसे ऐड कर सकते हैं.

फोन पर वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे कैसे ट्रांसफर करें ?

अपने phonepe वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने के लिए आपको my self option में जाकर अपने अकाउंट को सेलेक्ट कर लेना होगा तथा पेमेंट का माध्यम वॉलेट सिलेक्ट करके आप अपने वॉलेट से फोन पर पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं.

फोन पर वॉलेट क्या है ?

फोन पर वॉलेट पेमेंट करने का माध्यम होता है जिसके द्वारा आप idea,airtel,jio,mobile recharge तथा d2h, dishtv किसी भी प्रकार का रिचार्ज बिल पेमेंट आदि का पेमेंट कर सकते हैं.

निष्कर्ष :-

आज हमारे इस आर्टिकल में हमने आपको फोनपे अप्प से मोबाइल का बैलेंस कैसे डाला जाता है phonepe se recharge kaise karen इस विषय पर जानकारी हिंदी ने प्रदान की है अगर phone pe per recharge kaise karte hai इससे सम्बंधित अगर आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके बताये हम आपकी हर संभव मदद करेंगे आज के हमारे इस आर्टिकल में दी गई जानकारी से आपको कितनी मदद मिली है आप मैं कमेंट करके जरूर बताएं धन्यवाद |

Rate this post

Leave a Comment