play store ki id kaise banti hai:- नमस्कार दोस्तों अगर आपने नया android mobile ख़रीदा है तथा आप इसमें google play store को एक्सेस नहीं कर पा रहे है क्योकि आपके पास play store ki id / account नहीं है और आपको नहीं पता है की प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाई जाती है तो आज हम आपको हमारे इस आर्टिकल में play store ki id kaise banaen इसके बारे में विस्तार में स्टेप बाय स्टेप आपको बताने वाले है हमारे इस आर्टिकल को पूरा पढ़ने के बाद आप आशानी से play store ki id kaise banate hain इसके बारे में समझ जायेंगे.
nai mobile में सभी एप्प को चलाने के लिए play store id का होना जरुरी है बिना प्ले स्टोर आईडी के आप apne mobile में किसी भी app का उपयोग नहीं कर सकते है और बिना किसी एप्प के आपका मोबाइल बेजान की तरह होता है. आप अपने मोबाइल में play store से कई तरह के गेम एप्प तथा अपने दैनिक जीवन में किये जाने वाले कार्यो के लिए उपयोगी apps को डाउनलोड कर सकते है किन्तु play store par कोई भी एप्प download करने के लिए पहले play store ki id banai jaati hai.
प्ले स्टोर पर आईडी बनाना बहोत आसान है आप हमारे द्वारा बताये गए तरीके को स्टेप बाय स्टेप फॉलो करके आशानी से प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाए सिख सकते हैं. तो चलिए अब हम बिना समय गवाए जानते है की play store ki id kaise banaye.
Contents
play store ki id kaise banaen.प्ले स्टोर की आईडी कैसे बनाते हैं
play store ki id banane ka tarika:- प्ले स्टोर पर id बनाना बहोत ही आसान है अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन में या आप अपने लैपटॉप के अन्दर play स्टोर आईडी बनाना चाहते है तो आप हमारे द्वारा बताये गए स्टेप को फॉलो करके आशानी से play store id बना सकते है.
1 अपने मोबाइल में play store को open करे. यह सभी नए मोबाइल में बाय डिफाल्ड रहता है यहाँ open करने पर आपके सामने निचे बताये गए चित्र जैसा पेज open होगा जिसमे निचे sign in के ऊपर क्लिक करना है.
2 जैसे ही आप sign in पर क्लिक करेंगे तो आपसे आपके email id के बारे में जानकारी ली जाएगी अगर आपके पास पहले से कोई email id है और आप उसका उपयोग करके play store को open करना चाहते है तो यहाँ आप यहाँ अपनी email id और पासवर्ड डालकर login कर सकते है किन्तु आपने जब नया मोबाइल ख़रीदा है तो हो सकता है आपके पास कोई email id नहीं हो इसलिए यदि आपके पास कोई gmail id नहीं है तो आप ऐसी परिस्थिति में निचे create new account पर क्लीक करे और my self option को select कर ले जैसा निचे चित्र में दिखाया गया है.
3 अब आपके सामने create your google account page open होगा जिसमे आपको अपनी पर्सनल जानकारी देनी होगी जिसके बारे में हमने निचे स्टेप बाय स्टेप बताया है
1 पहले कॉलम में अपना नाम लिखे.
2 दुसरे कॉलम में अपना सरनेम लिखे.
3 तीसरे कॉलम में email id लिखे जो आपको अच्छी लगे.
4 चोथे कॉलम में आपको पासवर्ड बनाना है.
5 पांचवे कॉलम में आपके द्वारा बनाये गए पासवर्ड को दोबारा इंटर करना है.
6 अब निचे next के ऊपर क्लिक करे.
नोट :-याद रखे आपको अपना email id ऐसा लिखना है जो याद रखने में आसान हो तथा आछा भी हो और पासवर्ड आपको ऐसे बनाना है जो याद रखने में आशान हो और स्ट्रोंग भी हो जिसे कोई अशानी से खोल नहीं सके.
4 अब आपके सामने दूसरा पेज open होगा जहा आपको निचे बताये गए अनुसार जानकारी देना होगी.
1 पहले कॉलम में अपना मोबाइल नंबर इंटर करे.
2 दुसरे कॉलम में recovery email adress इंटर करे.
3 तीसरे कॉलम में अपनी जन्म दिनांक डाले.
4 चोथे कॉलम में अपना जेंडर select करे.
नोट :- मोबाइल नंबर वही इंटर करे जो आप चलते है इसका उपयोग यदि आप अपना email id और पासवर्ड भूल जाते है तो उसे रिकवर करने के लिए अपके द्वारा दिए जाने वाले मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त करकर नए पासवर्ड बनाये जा सकते है recovery email यह ऑप्शनल होता है आप यदि नहीं देंगे तो भी चलेगा.
5 अब आपके द्वारा दिए गए नंबर को verrify करने के लिए निचे send otp पर क्लिक करे.
6. अब आपके मोबाइल पर 6 अंक का otp आएगा इसे इंटर करे और verrify now पर क्लिक करे.
07. otp verrify होने के बाद आपसे कुछ parmition ली जाएगी इसके लिए निचे yes im in पर क्लिक करे.
08. अब आपको कुछ terms and condition को accept कर लेना है. इसके लिए i agree पर क्लिक करे.
बस आपकी play store id तैयार है आप इसका उपयोग कर सकते है.
अपने मोबाइल में अभी प्ले स्टोर एप्प डाउनलोड करने के लिए निचे बटन पर क्लिक करे
play store ki id kyo banai jaati hai.
यदि आप अपने मोबाइल में कोई भी नया एप्प इनस्टॉल करना चाहते है तो इसके लिए आपको play store में जाना होगा तथा play store से किसी भी एप्प को डाउनलोड करने के लिए आपको अपने बारे में play store को जानकारी देना होगा इसके लिए आपको अपनी gmail id बनानी पड़ती है जिससे play store को आशानी से हमारे बारे में जानकारी दी जा सके |
faq :-
क्या प्ले स्टोर की आईडी बनाना जरुरी है?
जी हा आप बिना play store की id बनाये कोई भी एप्प डाउनलोड नहीं कर सकते है.
प्ले स्टोर कैसे चलाया जाता है?
प्ले स्टोर चलाने के लिए play store की आईडी बनानी पड़ती है और एक बार play store की id बनाने के बाद आप आसानी से play store शुरू कर सकते है मन चाहे एप्प को डाउनलोड कर सकते है.
फोन में प्ले स्टोर डाउनलोड कैसे करें ?
आप हमारे ऊपर दिए गए बटन पर क्लिक करके अपने मोबाइल में play store एप्प को डाउनलोड कर सकते है |
निष्कर्ष:-
आज के हमारे इस आर्टिकल play store ki id kaise banti hain के माध्यम से हमने play store ki id बनाने की पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप बताने की कोशिस की है अगर प्ले स्टोर की आईडी बनाने के विषय में आपका कोई सवाल है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम आपके सवाल का जवाब जरुर देंगे धन्यवाद |