नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका आज के हमारे हिंदी में जानकारी वाले एक नए आर्टिकल में जहा आज हम आपको बताने वाले है की ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाते हैं दोस्तों अगर आप भी ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाना चाहते है किन्तु आपको ट्विटर अकाउंट कैसे बनाते हैं इस विषय पर जानकारी नहीं है तो आज के हमारे इस आर्टिकल में हम आपको ट्विटर अकाउंट/आईडी कैसे बनाया जाता है इसके बारे में पूरी जानकारी विस्तार में बताने वाले है तो आप हमारे इस लेख को अंत तक जरुर पढ़े जिससे आप भी ट्विटर पर अपना खाता खोल सके और सोशल मिडिया का आनन्द ले सके.
दोस्तों ट्विटर एक बहोत बड़ी सोशल मिडिया प्लेटफार्म है जहा हर दिन लाखो लोग अपने विचारो को साझा करते है तथा यहाँ आप अपने सभी प्रकार के विचार को logo के सामने प्रकट कर सकते है जिससे आपको ख़ुशी मिले तथा आपके विचारो को पढ़कर यदि अन्य logo को भी अच्छा लगता है तो वे आपको follow करते है इस प्रकार आप अपने ट्विटर अकाउंट पर जितने अच्छे अच्छे विचार logo के साथ shaire करते है आपके followers उतने अधिक बढ़ाते जाते है और आप उतने अधिक पोपुलर होते है |
प्रतिदिन करोडो लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते है तथा इनमे से कई लोग अपने विचार को shaire करके रातो रात पोपुलार हो जाते है अगर आप भी आपने विचारो को logo के साथ shaire करना चाहते है तो आपके लिए ट्विटर सबसे बेस्ट आप्शन होता है यहाँ बड़े बड़े सलेब्रटी लोग ट्विटर का इस्तेमाल करते है तथा आप यहाँ से अपने पसंदीदा सलेब्रटी को follow करके उनकी online गतिविधियों की जानकारी रख सकते है .
अगर आपने भी अपना मन बना लिया है ट्विटर अकाउंट बनाने का और आपको ट्विटर अकाउंट बनाना नहीं आता है या ट्विटर अकाउंट बनाने में आपको किसी प्रकार से कोई तकलीफ या समस्या हो सही है तो आप हमारे इस आर्टिकल को पढने के बाद आसानी से ट्विटर अकाउंट बनाना सिख जायेंगे तो चलिए अब हम जान लेते है की ट्विटर पर अपना अकाउंट कैसे बनाया जाता है .
2022 में ट्विटर पर अकाउंट/आईडी कैसे बनाते है.
twitter par account बनाना बहोत आसन है ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाने के लिए आप हमारे निचे बताये गए step को follow करके आशानी से अपनी twitter ki id बना सकते है आप यह step follow करे .
1 अपने मोबाइल में ट्विटर app open करे या गूगल पर ट्विटर टाइप करे और सर्च करे.
2 आपको सबसे पहले ट्विटर की ऑफिसियल वेबसाइट देखने को मिलेगी इसे ओपन करे.
3 अब ट्विटर में अपना अकाउंट बनाने के लिए sign-up पर क्लिक करे जैसे की निचे बताया गया है.
4 अब यहाँ sign up with google पर क्लिक करे या sign up with phone or email पर क्लिक करे.
5 अब यहाँ email id select करे या use another पर क्लिक करके कोई दूसरी email id इंटर करे.
6 conform that you want to sign in to twitter.com यहाँ निचे conform पर क्लिक करे.
7 what yor bith date यहाँ अपनी जन्म तिथि select करे और next पर क्लिक करे .
8 costomize your experiance यहाँ बॉक्स में चेक करे और निचे next पर क्लिक करे.
9 describe yourself यहाँ अपने बारे में कुछ सब्द लिखे और next पर क्लिक करे.
10 what should we call you यहाँ आप अपना यूजर नाम लिखे जो आपको पसंद हो और उपलब्द हो सके निचे next पर क्लिक करे.
11 turn on notification यदि ट्विटर पर आये नए नए ट्विट का notification चाहिए तो यहाँ allow करे नहीं तो skip करे.
12 which language do you speak यहाँ आप जिन language में ट्विटर पर shaire किये गए पोस्ट को देखना चाहते है उस language को select कर ले तथा निचे next पर क्लिक करे.
13 what do yo want to see on twitter यहाँ आप ट्विटर पर किस किस टॉपिक पर logo के ट्विट देखन तथा पढ़ना चाहते है उन्ही विषय को select करे.
14 dont miss out यहाँ आप अपने पसंद के सेलेब्रेटी को follow कर सकते है या फ़िलहाल आप इसे स्कीप कर सकते है.
15 get the app अगर आप app download करना चाहते है तो download now पर क्लिक करके app डाउनलोड कर सकरे है या not today पर क्लिक करके इसे आप स्कीप कर सकते है.
अब आपका ट्विटर अकाउंट तैयार है आप इसका इस्तेमाल करके अपने विचारो को लाखो logo तक पहोचा सकते है तथा आप अन्य logo के विचारो को भी पढ़ सकते है अपने पसंदीदा logo को आप यहाँ follow कर सकते है जिससे वे जब भी कोई नया विचार shaire करते है तो ट्विटर आपको आपके होम स्क्रीन पर बता देगा.
अपने मोबाइल में अभी ट्विटर app डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए बटन पर क्लिक करे.
इन्हें भी पढ़े :-
- meesho par apna account/id Kaise banaye in hindi 2022 mein.
- 2022 me ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाते हैं?पूरी जानकारी हिंदी में |
- phonepe id kaise banaye.पूरी जानकारी विस्तार से जाने हिंदी में 2022.
- 2022 me व्हाट्सएप की आईडी कैसे बनाई जाती है ? whatsapp ki id kaise banate hai in hindi.
- आईआरसीटीसी आईडी कैसे बनाएं.रेलवे की आईडी कैसे बनती है?.
- इंस्टाग्राम आईडी कैसे बनाते हैं ? इंस्टाग्राम की आईडी कैसे बनाई जाती है
- google ki id kaise banate hain पूरी जानकारी स्टेप बाय स्टेप
- flipkart pe apna account kaise banaye. फ्लिपकार्ट की आईडी कैसे बनाएं 2022.
- paypal account kaise banaye/banaen पूरी जानकारी हिंदी में.
- मात्र 5 मिनट में Play Store Ki Id Kaise Banaen जाने आसान तरीका.
निष्कर्ष :-
आज हमने हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से ट्विटर पर अकाउंट कैसे बनाते है इस विषय में विस्तार से जाना है तथा ट्विटर की आईडी बनाना सिखा है किन्तु फिर भी आपको ट्विटर पर अपना अकाउंट बनाने में किसी तरह की समस्या हो रही है तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते है हम आपकी समस्या का हल जरुर करेंगे आपको हमारा यह आर्टिकल कैसा लगा आप हमें कमेंट करके जरुर बताये तथा इसी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ब्लॉग पर हमेशा आते रहे ब्लॉग पर आने के लिए धन्यवाद |