you tube से पैसे कैसे कमाए :- क्या आप भी यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं तथा आपको यूट्यूब के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है तथा आप यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए (youtube se paise kaise kamaye) इस विषय पर जानकारी चाहते हैं तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हम आपको यूट्यूब वाले पैसे कैसे कमाते हैं,तथा यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाते हैं इस विषय पर स्टेप बाय स्टेप विस्तार से आज के आर्टिकल में बताने वाले हैं |
अगर आप नौकरी की तलाश करते करते थक चुके हैं तथा आपके पास अपनी आजीविका को चलाने का कोई रास्ता नहीं है तो आपको अब चिंता की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि हमारी जानकारी को पढ़ने के बाद आपको पूरा विश्वास हो जाएगा कि आप भी यूट्यूब से पैसे कैसे कमा सकते हैं तथा यूट्यूब पर पैसे कैसे कमाए जाते हैं |
तो चलिए आज हम बिना आपका समय व्यस्त करें जानते हैं कि युटुब पर पैसे कैसे कमाए youtube se paise kaise kamaye in hindi .
Contents
यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए | youtube channel kaise banaye aur paise kaise kamaye.
अगर आप भी यूट्यूब पर पैसे कमाने का तरीका ढूंढ रहे हैं और आपको यह जानकारी नहीं है कि यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं तो आप आज यहां पूरी जानकारी विस्तार से समझ सकते हैं |
youtube पर पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी है |
youtube se paise kamane के लिए मुख्य रूप से आपके पास एक android mobile होना अनिवार्य है तथा आपके पास एक विशेष content होना अनिवार्य हैं जिस विषय पर आप youtube channel create करना चाहते हैं |
यूट्यूब से पैसे कब मिलते हैं ?
यूट्यूब पैसे कब देता है :- आप अपने मोबाइल में youtube तो प्रतिदिन चलाते ही होंगे तो आप जिस किसी भी vidio को देखते हैं तो उस वीडियो की शुरुआत में आपको youtube के द्वारा ads दिखाया जाता है तथा बीच-बीच में भी आपको ads दिखाई जाते हैं अतः जब आपके youtube channel की वीडियो पर भी जब इस प्रकार ads दिखाएगा तब आपको यूट्यूब पर पैसे कमा सकते हैं |
यूट्यूब चैनल पर ऐड दिखाने के लिए क्या करें ?
अगर आपने अपना youtube channel बना लिया है तथा यूट्यूब के वर्तमान crietarea 1000 subscriber तथा 4000 hours ka watch time को पूरा कर लिया है तो आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए गूगल ऐडसेंस के लिए अप्लाई कर सकते हैं तथा google adsens aprowale मिलने के बाद आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर ऐड लगाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं |
यूट्यूब से कितने पैसे मिलते हैं ?
यूट्यूब से पैसे कमाने की कोई सीमा नहीं है आप जिस विषय पर अपना चैनल बनाते हैं अगर आप उस पर सही तथा पूरी जानकारी विस्तार में स्टेप बाय स्टेप अपने ऑडियंस की भाषा को ध्यान में रखते हुए बनाते हैं तो आपके youtube channel बहुत जल्दी groww करेगा तथा आपके पास बहुत ही जल्दी अच्छा traffice आने लगेगा जिससे आपकी कमाई अच्छी होने लगेगी |
यूट्यूब से कितने तरीकों से पैसे कमा सकते हैं ?
youtube से पैसे कमाने के तरीके :- youtube से पैसे कमाने का तरीका केवल गूगल adsense ही नहीं बल्कि आप youtube se paise kamane ka tarika इसके अलावा कई हैं आप अपने यूट्यूब चैनल पर sponcer vidio बनाकर यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं किसी भी product ka review करके पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब से आप affiliate link देकर भी पैसे कमा सकते हैं एफिलिएट लिंक के द्वारा आप यूट्यूब से अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
यूट्यूब पर अपना चैनल कैसे बनाएं ?
आप अपने मोबाइल से आसानी से खुद का यूट्यूब चैनल बनाकर पैसे कमा सकते हैं मोबाइल से अपना यूट्यूब चैनल बनाने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप को फॉलो करके आसानी से आप अपने यूट्यूब चैनल बना सकते हैं मोबाइल से |
निम्न स्टेप को फॉलो करें :-
- अपने मोबाइल में youtube में साइन इन करें यहां आपको अपने gmail id से साइन इन कर सकते हैं या आप अपने गूगल अकाउंट से भी साइन इन कर सकते हैं |
- अपनी प्रोफाइल पर जाएं |
- Create new channel option पर जाएं |
- अपनी जानकारी नाम तथा ईमेल एड्रेस भरे |
- यूट्यूब चैनल का नाम रखें और सबमिट करें |
यूट्यूब चैनल का नाम क्या रखें ?
youtube channel name idea:- अगर आप अपना youtube channel create कर रहे हैं तो आपको अपने youtube channel ka name ऐसा रखना चाहिए जिससे कोई भी आसानी से यह जान सके कि आपके चैनल पर उन्हें किससे संबंधित जानकारी मिलेगी अतः आपको अपने चैनल का नाम आपके वीडियो की कैटेगरी के अनुसार रखना चाहिए तथा साथ ही आप अपने चैनल का नाम ऐसा रखें जो आपके विजिटर आसानी से याद रख सके छोटा तथा सिंपल |
conclution
आज हमने हमारे इस आर्टिकल में यूट्यूब से संबंधित जानकारी यूट्यूब से पैसे कैसे कमाते हैं तथा यूट्यूब पर चैनल कैसे बनाएं इस विषय पर समझा है अगर आप यूट्यूब से संबंधित कोई जानकारी चाहते हैं तो हमें कमेंट करके पूछे हम आपके सवाल का जवाब जरूर देंगे |
FAQ
यूट्यूब पर वीडियो बनाने से क्या होता है ?
youtube par video बनाने से आप लोगों तक अपनी जानकारी को पहुंचा सकते हैं तथा साथ ही आपकी जानकारी भी viewers के लिए helpfull होती है तो आप यूट्यूब से पैसा कमा सकते हैं |
यूट्यूब पर पैसे कब और कैसे मिलते हैं ?
youtube से पैसे कमाने के लिए आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 subscriber तथा 4000 hower ka watch time होने के बाद आप adsens से कमाई कर सकते हैं |
यूट्यूब से कितनी कमाई होती है ?
youtube par kitne paise milte hai :- यूट्यूब से आप अपनी मेहनत के अनुसार जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं यहां कमाई की कोई सीमा नहीं है |
youtube पर पैसे कैसे कमाए ?
यूट्यूब से कैसे पैसे कमाए इस विषय की पूरी जानकारी हमारे इस आर्टिकल में दी गई हैं |
भारत में सबसे ज्यादा यूट्यूब से पैसे कौन कमाता है ?
इंडिया में यूट्यूब से सबसे ज्यादा पैसे कमाने वाला एक 9 साल का बच्चा रियान काजी है जिसने riyan wourld नाम से अपना यूट्यूब चैनल बनाया तथा यह बच्चा साल 2021 की रिपोर्ट के अनुसार 1 साल की कमाई 200 करोड़ रुपए हैं |